
नई दिल्ली:


अगर आप कॉफी लवर हैं और आपको हर रोज़ बड़े मग में स्वादिष्ट कॉफी पीने शौक है तो यहां दी गई चीज़ों पर एक बार नज़र डालें. क्योंकि एक परफेक्ट कॉफी के लिए मग से लेकर फ्लेवर तक सब कुछ बेस्ट होना चाहिए.
1. रोस्टिड एंड ग्राउंडेड अरेबिक कॉफी सबसे स्ट्रॉन्ग और स्वादिष्ट मानी जाती है. इसका छोटा पैकेट आपको 250 रुपये में यहां से मिल जाएगा.

2. इस फ्रेंच प्रेस कॉफी मेकर में फिल्टर से लेकर पानी की सही मात्रा तक, सभी कुछ दिया गया है. कीमत 1,499 रुपये.

3. जब तक कॉफी को अच्छे से शेक ना किया जाए तब तक स्वाद नहीं आता. ये कॉफी मिक्सर आपको मिलेगा 399 की कीमत में.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं