विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2020

ब्रिटेन से लौटे बेटे के माता-पिता पाए गए Corona पॉजिटिव, नौकरानी भी हुई संक्रमित

जिन तीन लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है उनमें से दो ब्रिटेन से लौटे एक युवक के माता पिता हैं और तीसरी उनके घर में काम करने वाली घरेलू सहायक है. अधिकारियों ने बताया कि तीनों को राज्य सरकार के बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ब्रिटेन से लौटे बेटे के माता-पिता पाए गए Corona पॉजिटिव, नौकरानी भी हुई संक्रमित
प्रतीकात्मक तस्वीर
कोलकाता:

कोलकाता में रविवार को तीन और व्यक्तियों में कोरोना वायरस पाए जाने की पुष्टि हुई है जिसके बाद पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामले बढ़कर सात हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जिन तीन लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है उनमें से दो ब्रिटेन से लौटे एक युवक के माता पिता हैं और तीसरी उनके घर में काम करने वाली घरेलू सहायक है.
अधिकारियों ने बताया कि तीनों को राज्य सरकार के बेलियाघाटा आईडी अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है. 

युवक के परिवार के आठ अन्य सदस्यों को राजारहाट स्थित चित्तरंजन अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है. बाईस वर्षीय युवक ब्रिटेन में उच्च शिक्षा के लिए गया था और वह 13 मार्च को घर वापस आया था. उसे कोविड-19 के लक्षण दिखने पर गुरुवार को बेलियाघाटा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Coronavirus: 31 मार्च तक पूरा बिहार लॉकडाउन रहेगा, नीतीश सरकार ने की जनता से समर्थन की अपील

वहीं देश भर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस की चपेट में आकर देश में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि COVID-19 संक्रमितों की संख्या 396हो गई है. रविवार को गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र में 1-1 पीड़ितों की मौत हो गई. आज देश में 81 नए मामले आए हैं. कोरोना वायरस संकट के चलते केंद्र सरकार ने कई बड़े फ़ैसले लिए हैं. सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक के बाद केंद्र सरकार ने देश के उन सभी 75 ज़िलों को लॉकडाउन करने का फ़ैसला किया है, जहां कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
CAA का विरोध करने पर मिला 'भारत छोड़ो का नोटिस' तो पोलैंड के छात्र ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
ब्रिटेन से लौटे बेटे के माता-पिता पाए गए Corona पॉजिटिव, नौकरानी भी हुई संक्रमित
कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में सरकार की मदद के लिए उद्योगपति ने की 30 आलीशान बंगलों की पेशकश
Next Article
कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में सरकार की मदद के लिए उद्योगपति ने की 30 आलीशान बंगलों की पेशकश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com