सीसीटीवी फुटेज में ईडी अधिकारी मनोज कुमार को शुभ्रा कुंडू के साथ होटल में चेक-इन करते देखा गया
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल में सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों को जेल की राह दिखा चुके रोज़ वैली चिटफंड या पॉन्जी स्कीम घोटाले ने सेक्स स्कैन्डल का रूप ले लिया है, और इसे लेकर संसद में भी उठाए जाने की संभावना है.
दिल्ली के एक होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में मामले की जांच करने वाले नोडल ऑफिसर मनोज कुमार - या कोई ऐसा शख्स, जो उनके जैसा दिखता है - होटल में चेक-इन करते दिखाई दे रहे हैं, और उनके साथ जो महिला है, वह शुभ्रा कुंडू से मिलती-जुलती है. गौरतलब है कि शुभ्रा कुंडू छोटी, अनियमित बचत योजनाओं के सहारे 17,000 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप झेल रहे रोज़ वैली समूह के सीईओ गौतम कुंडू की पत्नी हैं.
रोज़ वैली समूह का कारोबार रीयल एस्टेट तथा मनोरंजन के क्षेत्रों से जुड़ा है, और गौतम कुंडू को वर्ष 2015 में गिरफ्तार किया गया था.
सोमवार रात को पुलिस सूत्रों से हासिल हुई अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज में शुभ्रा कुंडू को पिछले महीने कोलकाता एयरपोर्ट में प्रवेश करते, और फिर दिल्ली के होटल में वित्तीय घोटालों की जांच करने वाले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सहायक निदेशक मनोज कुमार के साथ चेक-इन करते देखा जा सकता है.
बताया जाता है कि मनोज कुमार ने इस विवाद के पीछे 'बदले की व्यक्तिगत भावना' को कारण बताया है. सूत्रों का कहना है कि शुभ्रा कुंडू पहले ही गौतम कुंडू से तलाक के लिए अर्ज़ी दायर कर चुकी हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं, और आरोप सच पाए गए, तो 'कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई' की जाएगी.
दरअसल, मध्य कोलकाता इलाके में पिछले साल दिसंबर में एक हवाला मामले की जांच के दौरान पुलिस को मनोज कुमार और शुभ्रा कुंडू के बीच कुछ रिश्ता होने के संकेत मिले थे, और फिर पुलिस इस फुटेज तक पहुंची. एक चार्टर्ड एकाउंटेंट फर्म के ऑफिस में मारे गए छापे के दौरान पुलिस को एक कम्प्यूटर पर 'मिसेज़ रोज़ वैली' नामक एक फाइल मिली थी. जांच से पता चला कि मनोज कुमार ने शुभ्रा का परिचय इस कंपनी से करवाया था, जिसने 15 करोड़ रुपये इधर-उधर करने में शुभ्रा की मदद की.
पिछले ही महीने रोज़ वैली घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी की गई थी. सुदीप बंद्योपाध्याय तथा तापस पाल को कंपनी से नज़दीकी ताल्लुकात होने की वजह से राज्यभर में छोटे निवेशकों को ठगने में कंपनी की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
दिल्ली के एक होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में मामले की जांच करने वाले नोडल ऑफिसर मनोज कुमार - या कोई ऐसा शख्स, जो उनके जैसा दिखता है - होटल में चेक-इन करते दिखाई दे रहे हैं, और उनके साथ जो महिला है, वह शुभ्रा कुंडू से मिलती-जुलती है. गौरतलब है कि शुभ्रा कुंडू छोटी, अनियमित बचत योजनाओं के सहारे 17,000 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप झेल रहे रोज़ वैली समूह के सीईओ गौतम कुंडू की पत्नी हैं.
रोज़ वैली समूह का कारोबार रीयल एस्टेट तथा मनोरंजन के क्षेत्रों से जुड़ा है, और गौतम कुंडू को वर्ष 2015 में गिरफ्तार किया गया था.
सोमवार रात को पुलिस सूत्रों से हासिल हुई अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज में शुभ्रा कुंडू को पिछले महीने कोलकाता एयरपोर्ट में प्रवेश करते, और फिर दिल्ली के होटल में वित्तीय घोटालों की जांच करने वाले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सहायक निदेशक मनोज कुमार के साथ चेक-इन करते देखा जा सकता है.
बताया जाता है कि मनोज कुमार ने इस विवाद के पीछे 'बदले की व्यक्तिगत भावना' को कारण बताया है. सूत्रों का कहना है कि शुभ्रा कुंडू पहले ही गौतम कुंडू से तलाक के लिए अर्ज़ी दायर कर चुकी हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं, और आरोप सच पाए गए, तो 'कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई' की जाएगी.
दरअसल, मध्य कोलकाता इलाके में पिछले साल दिसंबर में एक हवाला मामले की जांच के दौरान पुलिस को मनोज कुमार और शुभ्रा कुंडू के बीच कुछ रिश्ता होने के संकेत मिले थे, और फिर पुलिस इस फुटेज तक पहुंची. एक चार्टर्ड एकाउंटेंट फर्म के ऑफिस में मारे गए छापे के दौरान पुलिस को एक कम्प्यूटर पर 'मिसेज़ रोज़ वैली' नामक एक फाइल मिली थी. जांच से पता चला कि मनोज कुमार ने शुभ्रा का परिचय इस कंपनी से करवाया था, जिसने 15 करोड़ रुपये इधर-उधर करने में शुभ्रा की मदद की.
पिछले ही महीने रोज़ वैली घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी की गई थी. सुदीप बंद्योपाध्याय तथा तापस पाल को कंपनी से नज़दीकी ताल्लुकात होने की वजह से राज्यभर में छोटे निवेशकों को ठगने में कंपनी की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रोज वैली चिटफंड घोटाला, तृणमूल कांग्रेस, पॉन्जी घोटाला, मनोज कुमार, शुभ्रा कुंडू, गौतम कुंडू, Rose Valley Chit Fund Scam, Rose Valley Ponzi Scheme, Gautam Kundu, Shubhra Kundu