विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2015

चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए कोलकाता जाएंगे मुख्य चुनाव आयुक्त

चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए कोलकाता जाएंगे मुख्य चुनाव आयुक्त
फाइल फोटो
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों और मतदाता सूची की समीक्षा के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त और उनके सहयोगी कोलकाता का दौरा करेंगे।

चुनाव आयोग ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया, राज्य में चुनाव की तैयारियों और मतदाता सूची की समीक्षा के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी और चुनाव आयुक्त- एके जोति और ओपी रावत बुधवार रात कोलकाता पहुंचेंगे।

ये तीनों गुरुवार को राज्य में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों, सभी जिलों के चुनाव अधिकारियों, सहायक पुलिस अधीक्षकों, आयुक्तों और शीर्ष नागरिक और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

पश्चिम बंगाल विधानसभा का पांच साल का कार्यकाल 29 मई, 2016 को पूरा होने वाला है। राज्य में 5 जनवरी, 2016 तक मतदाता सूची के मसौदे के प्रकाशित होने की संभावना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चुनाव आयोग, पश्चिम बंगाल, कोलकाता, नसीम जैदी, Election Commission, West Bengal, Kolkata, Nasim Zaidi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com