विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2016

ईमेल पर मिली धमकी के बाद कोलकाता एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई

ईमेल पर मिली धमकी के बाद कोलकाता एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई
प्रतीकात्मक तस्वीर
कोलकाता: एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट मैनेजर को एक ईमेल मिला है जिसके अनुसार 24 घंटे के अंदर हवाईअड्डे को उड़ा दिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि दावा किया गया है कि ईमेल जर्मनी से भेजा गया है। इस बीच साइबर क्राइम टीम को मेल की जांच में लगी है, वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर कड़े चाक-चौबंद का इंतज़ाम कर दिया है। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट के कई हिस्सों की स्कैनिंग की जा रही है, वहीं यात्रियों के सामान और वाहनों की भी पूरी तरह चेकिंग की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोलकाता एयरपोर्ट, नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, आतंकी हमला, Kolkata Airport, Netaji Subhas Chandra Bose International Airport, Terror Attack Alert
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com