विज्ञापन

SWAT कमांडो क्या होते हैं? जिसमें काम करने वाली काजल की डंबल मारकर हुई हत्या

दिल्ली की स्वाट कमांडो टीम में शामिल काजल का निधन हो गया है. इस मामले में पुलिस ने उनके पति को अरेस्ट कर लिया है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि आखिर ये स्वाट कमांडो क्या होते हैं.

SWAT कमांडो क्या होते हैं? जिसमें काम करने वाली काजल की डंबल मारकर हुई हत्या
SWAT टीम क्या होती है

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल SWAT (स्पेशल वेपंस एंड टैक्टिक्स) कमांडो में काम करने वालीं 27 साल की काजल की 27 जनवरी को इलाज के दौरान मौत हो गई. काजल पर उनके पति ने डंबल से कई बार हमला किया था, जिसके बाद उन्हें सिर पर गंभीर चोटें आई थीं. घायल काजल को दिल्ली के नेहरू नगर इलाके में यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था जहां कुछ दिन उनका इलाज चला, लेकिन उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में क्लर्क के पद पर काम करने वाले काजल के पति को अरेस्ट कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. काजल दिल्ली पुलिस के 2022 बैच की स्वॉट (SWAT) कमांडो थीं, ऐसे में आइए जानते हैं कि स्वाट कमांडो कौन होते हैं पुलिस में इनका काम क्या होता है? 

कौन होते हैं स्वाट कमांडो?

स्वाट का पूरा नाम (Special Weapons and Tactics/स्पेशल वेपंस ऐंड टैक्टिक्स) है. स्वाट कमांडो दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल सेल के रूप में काम करते हैं. इस टीम का गठन में मुंबई में हुए 206/11 आतंकी हमले के बाद किया गया था. दिल्ली देश का पहला राज्य है जिसके पास महिला स्वाट कमांडो दस्ता है. दरअसल, 2008 में हुए इस हमले के बाद दिल्ली पुलिस को ये महसूस हुआ कि उन्होंने ऐसे कुछ कमांडो की जरूरत है, जो तकनीकी तौर भी आतंकी हमलों से निपटने के लिए तैयार हैं.

इसके बाद 2009 में राजनाथ सिंह ने इस यूनिट को दिल्ली पुलिस में शामिल किया और 2018 में महिला स्वाट टीम बनाई. इन सभी कमांडो को एनएसजी कमांडो की तरह की ट्रेनिंग दी जाती है. ये ज्यादा फुर्तिले होते हैं, इन्हें स्पेशल तरह की मार्शल आर्ट ट्रेनिंग दी जाती है. इतना ही नहीं SWAT कमांडो के पास बुलेटप्रूफ माइन-प्रोटेक्टेड वाहनों का बेड़ा है और इन्हें इस तरह से तैनात किया जाता है कि वो कोई भी घटना होने पर 20 मिनट के अंदर दिल्ली में किसी भी स्थान पर पहुंच जाएं.

क्या होते हैं स्वाट कमांडो टीम में भर्ती के मापदंड? 

SWAT टीमें बहुत खास होती हैं, इसमें शामिल होने वाले जवानों को कई टेस्ट पास करने होते हैं और शारीरिक दक्षता में सबसे आगे होना जरूरी है. फिजिकल फिटनेस के अलावा मेंटल फिटनेस के मामले में भी ये जवान काफी बेहतर होते हैं. इसके अलावा शूटिंग का टेस्ट भी होता है, इसमें सबसे ज्यादा नंबर जिसे मिलते हैं, उन्हें स्वाट टीम के लिए चुना जाता है. 

Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार के प्लेन का ब्लैक बॉक्स हुआ बरामद, इसमें क्या-क्या रिकॉर्ड होता है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com