
झारखंड (Jharkhand) के मेदिनीनगर में रविवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 23 वर्षीय स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने इसकी इसकी जानकारी दी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हादसा शहर के बाईपास रोड पर उस वक्त हुई, जब सामने से तेज गति से आता ट्रक स्कूटी को रौंदते हुए आगे बढ़ गया.
शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और ट्रक की तलाश की जा रही है.
उन्होंने बताया कि स्कूटी में युवती के भाई भी बैठा था जो टक्कर में दूर छिटक कर गिर गया, जो खतरे से बाहर है.
पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें:
* झारखंड: सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, कई संदिग्ध हिरासत में
* "रेप के बाद बच्ची को जिंदा छोड़ दिया ये उसकी दयालुता थी": हाईकोर्ट ने कम की बलात्कारी की सजा
* झारखंड सरकार ने सर्वाधिक प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों के नाम सार्वजनिक किए
झारखंड : चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से गैंगरेप, सभी आरोपी फरार
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं