झारखंड पिछले कुछ दिनों से भीड़ के हाथों हत्याओं को लेकर चर्चा में है. तस्वीर: प्रतीकात्मक
रांची:
झारखंड के साहिबगंज जिले के गांव में पत्नी की हत्या कर फरार हो रहे युवक की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, असादुल ने रविवार को अपने बड़े भाई के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. जब वे हत्या करने के बाद फरार हो रहे थे, तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. असादुल का भाई बचकर भागने में कामयाब रहा. यह घटना रांची से 500 किलोमीटर दूर जामनगर में हुई.
दोनों भाइयों ने 28 जुलाई, 2015 को शैली बीबी के भाई सद्दाम की हत्या कर दी थी. वे चाहते थे कि शैली इस मामले की मध्यस्थता करे और मामले को रफा-दफा करे, जिससे उसने इनकार कर दिया था.
सद्दाम असादुल और अपनी बहन की शादी के खिलाफ था.
रविवार को पुलिस ने गांव पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दोनों भाइयों ने 28 जुलाई, 2015 को शैली बीबी के भाई सद्दाम की हत्या कर दी थी. वे चाहते थे कि शैली इस मामले की मध्यस्थता करे और मामले को रफा-दफा करे, जिससे उसने इनकार कर दिया था.
सद्दाम असादुल और अपनी बहन की शादी के खिलाफ था.
रविवार को पुलिस ने गांव पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं