
बुद्ध की यह मूर्ति 1961 में नालंदा में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संस्थान के संग्रहालय से चुरायी गई थी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लंदन पुलिस ने बुद्ध की 12वीं सदी की कांस्य मूर्ति भारत को लौटाई
1961 में नालंदा में एक संग्रहालय से चुरायी गई थी यह मूर्ति
लंदन पुलिस ने यह प्रतिमा भारत के राजदूत वाईके सिन्हा को सौंपी
यह भी पढ़ें :Independence day 2018: जानिए आखिर भारत को 15 अगस्त के दिन ही क्यों मिली आजादी?
मेट्रोपोलिटन पुलिस के अनुसार डीलर और मालिक को इस मूर्ति के बारे में बताया गया कि यह वही मूर्ति है जो भारत से चुरायी गई थी. तब उन्होंने पुलिस की कला एवं पुरावशेष इकाई के साथ सहयोग किया तथा वे इसे भारत को लौटाये जाने पर राजी हो गए. इस साल मार्च में एक व्यापार मेले में 'एसोसिएशन फोर रिसर्च इंटू क्राइम्स एगेंस्ट की लिंडा अल्बर्टसन और इंडिया प्राइड प्रोजेक्ट' के विजय कुमार की इस प्रतिमा पर नजर पड़ी और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें : Independence Day: क्या आप जानते हैं राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत में अंतर?
स्कॉटलैंड यार्ड ने यहां इंडिया हाऊस में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में यह प्रतिमा ब्रिटेन में भारत के राजदूत वाई के सिन्हा को सौंपी. सिन्हा ने 'अनमोल बुद्ध' की मूर्ति लौटाये जाने को एक अच्छा कदम बताया. ब्रिटेन के कला, धरोहर एवं पर्यटन मंत्री माइकल एलीस ने कला एवं पुरावशेष इकाई की सराहना की.
(इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं