छात्रों ने पॉलिथीन से 'आजादी' की शपथ ली और पॉलीथीन के खिलाफ मुहिम छेड़ी.
नोएडा:
72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नोएडा के एपीजे स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झंडारोहण के साथ-साथ आज़ादी की लड़ाई को याद किया गया. इस बार स्कूल के छात्रों ने एक अनूठी पहल की. छात्रों ने पॉलिथीन से 'आजादी' की शपथ ली और पॉलीथीन के खिलाफ मुहिम छेड़ी. हाथ में बैनर-पोस्टर लिये हुए छात्रों ने नोएडा फिल्म सिटी और आस पास के इलाके में जुलूस निकला और पॉलिथीन बैग के उपयोग से पर्यावरण में को होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को आगाह किया. छात्रों ने आसपास के दुकानदारों को इस मुहीम के बारे में अवगत कराया. छात्रों ने सेक्टर 18 के मार्केट में एक विशे। नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी. जिसके माध्यम से सैकड़ो लोगों को पॉलिथीन से पर्यावरण को रहे नुकसान के बारे में जागरूक किया. इस नुक्कड़ नाटक में तरह तरह के सृजनात्मक शैली के जरिये लोगों को संदेश देने का प्रयास किया गया.
छात्रों ने पौधरोपण भी किया.
ताजमहल, लालक़िला समेत सभी सुरक्षित स्मारक अब 'पॉलीथीन फ्री ज़ोन'
छात्रों ने पौधरोपण भी किया.
ताजमहल, लालक़िला समेत सभी सुरक्षित स्मारक अब 'पॉलीथीन फ्री ज़ोन'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं