विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2018

कश्मीर में बकरीद पर भी हिंसा, आतंकियों ने तीन पुलिसकर्मियों और एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की

आतंकवाद प्रभावित कश्मीर में बकरीद पर भी हिंसा हुई और राज्य के दो जिलों में आतंकवादियों ने एक इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मियों और एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी.

कश्मीर में बकरीद पर भी हिंसा, आतंकियों ने तीन पुलिसकर्मियों और एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की
फाइल फोटो
  • कश्मीर में बकरीद पर भी हिंसा
  • आतंकियों ने तीन पुलिसकर्मियों और एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की
  • आतंकवादियों ने शाह पर उनके घर के नजदीक करीब से गोली चलाई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
श्रीनगर: आतंकवाद प्रभावित कश्मीर में बकरीद पर भी हिंसा हुई और राज्य के दो जिलों में आतंकवादियों ने एक इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मियों और एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में लारवे स्थित पुलिस इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ डार के आवास पर उस वक्त उनकी हत्या कर दी जब वह बकरीद मनाने के लिए घर गये थे. डार राज्य पुलिस की विशेष शाखा में काम करते थे और मध्य कश्मीर के बडगाम में तैनात थे. इससे पहले दिन में, दक्षिण कश्मीर के आतंकवाद से बुरी तरह प्रभावित कुलगाम जिले में ईद की नमाज के बाद जब प्रशिक्षु पुलिस कांस्टेबल फयाज अहमद शाह घर लौट रहे थे तब आतंकवादियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.    

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने की पुलिसकर्मी की हत्या, प्रदर्शनकारियों ने लहराये पाकिस्तान के झंडे

शाह (34) जम्मू कश्मीर पुलिस में विशेष पुलिस अधिकारी के तौर पर काम कर रहे थे और उन्हें समय से पूर्व प्रोन्नति देकर कांस्टेबल बनाया गया था. हाल में वह जम्मू के तलवारा में प्रशिक्षण हासिल कर रहे थे और घर गये थे. आतंकवादियों ने शाह पर उनके घर के नजदीक करीब से गोली चलाई और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. शाह की मौत की खबर से उनके गांव जाजरीपोरा में मातम छा गया. शाह के घर पर ईद की खुशियां गम में तब्दील हो गई. उनकी पांच और दो साल की दो नाबालिग बेटियां अचानक बड़ी संख्या में लोगों के घर पर पहुंचने और मां एवं दादी के बार-बार बेहोश हो जाने की बात समझ नहीं पा रही थीं. 

जम्मू-कश्मीर में इस साल अबतक सुरक्षाबलों ने 116 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा

कुलगाम पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरमीत सिंह की अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने शाह को श्रद्धांजलि दी. पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने शाह पर हमले को कायराना कृत्य करार दिया है. एक अन्य विशेष पुलिस अधिकारी मोहम्मद याकूब शाह को पुलवामा जिले में गोली मार दी गयी. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) स्वयं प्रकाश पाणि की अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने पुलवामा की जिला पुलिस लाईन में शाह को श्रद्धांजलि दी. पुलवामा भी आतंकवाद से प्रभावित है. एक अन्य घटना में कुपवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ता शबीर अहमद भट का शव मिला है. 

VIDEO: जम्मू कश्मीर : पाकिस्तानी गोलीबारी से दहशत में सरहद के गांव
बताया जाता है कि मंगलवार रात संदिग्ध आतंकवादियों ने उन्हें अगवा कर लिया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शबीर अहमद भट के शरीर पर गोलियों के निशान हैं और उनका शव कुपवाड़ा के रख-ए-लितर में खेत से बरामद हुआ है. इस घटना पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. शाह ने कहा कि चरमपंथी घाटी के युवकों को अपना बेहतर भविष्य चुनने से नहीं रोक सकते और हिंसा चक्र ज्यादा समय तक नहीं चलेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com