विज्ञापन
This Article is From May 12, 2019

जम्मू में सेना के शिविर के बाहर हिरासत में लिया गया संदिग्ध युवक, पहचान साबित करने में रहा नाकाम

शहर के बाहरी इलाके में स्थित शिविर, सुंजुवान सैन्य स्टेशन के मुख्य द्वार के बाहर सेना ने एक युवक को देखा.

जम्मू में सेना के शिविर के बाहर हिरासत में लिया गया संदिग्ध युवक, पहचान साबित करने में रहा नाकाम
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
जम्मू:

जम्मू में एक सैन्य थाने के बाहर संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक को हिरासत में लिया गया और जांच के लिए उसे पुलिस को सौंप दिया गया है. रक्षा प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी. शहर के बाहरी इलाके में स्थित शिविर, सुंजुवान सैन्य स्टेशन के मुख्य द्वार के बाहर सेना ने एक युवक को देखा. इस शिविर को पिछले साल फरवरी में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन आत्मघाती हमलावरों ने निशाना बनाया था.

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘शनिवार दोपहर लगभग 1.10 बजे सुंजुवान सैन्य स्टेशन के पास के क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं.'' उन्होंने बताया कि पूछताछ और तलाशी की तमाम प्रक्रियाओं के बाद, सेना के जवान ने व्यक्ति को अपनी पहचान साबित करने के लिए कहा.

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘व्यक्ति अपनी पहचान साबित करने में विफल रहा. इसके बाद, उसे जांच और आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए चन्नी हिम्मत पुलिस स्टेशन में स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com