विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2018

कश्मीर बंद : भारी सुरक्षाबल तैनात, रेल और इंटरनेट सेवाएं स्थगित 

कश्मीर घाटी में आज अलगाववादियों ने बंद बुलाया है. बंद की वजह से घाटी में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है.

कश्मीर बंद : भारी सुरक्षाबल तैनात, रेल और इंटरनेट सेवाएं स्थगित 
पुलिस और अर्धसैनिक बलों को पुराने शहर और श्रीनगर के इलाकों में तैनात किया गया है. (फाइल फोटो)
  • कश्मीर में अलगाववादियों ने बुलाया है बंद
  • बंद की वजह से जन-जीवन हुआ है प्रभावित
  • घाटी में भारी सुरक्षाबल तैनात, रेल सेवाएं स्थगित
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
श्रीनगर: कश्मीर घाटी में आज अलगाववादियों ने बंद बुलाया है. बंद की वजह से घाटी में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. दूसरी तरफ घाटी और संवेदनशील क्षेत्रों में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. घाटी में नागरिकों की हत्या के विरोध में सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मुहम्मद यासीन मलिक की अध्यक्षता में अलगाववादी समूह संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) ने घाटी में व्यापक बंद का आह्रान किया है. कुलगाम जिले में आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों के साथ झड़प में रविवार को एक नागरिक यावर अहमद डार की मौत हो गई थी, जबकि पिछले सप्ताह अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा इलाके में घायल हुए शाहिद हाजम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था.

यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर : कुलगाम में सेना ने लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया, एक ने किया सरेंडर

पुलिस और अर्धसैनिक बलों को पुराने शहर और श्रीनगर के इलाकों में तैनात किया गया. श्रीनगर शहर और घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों में दुकानें, सार्वजनिक परिवहन अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान और शैक्षणिक संस्थान बंद हैं.  बारामूला और बनिहाल कस्बों के बीच रेल सेवाएं स्थगित कर दी गईं. दक्षिण कश्मीर क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई है. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस समय राज्यपाल शासन लागू है. हालांकि राज्यपाल शासन के बावजूद जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में कमी नहीं आई है.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन पर सीएम महबूबा मुफ्ती बोलीं- बंद करो रक्तपात

रविवार को  ही कुलगाम में गश्त पर निकली सेना की एक टुकड़ी पर घात लगाकर बैठे आतंकियों ने हमला कर दिया. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने ट्वीट कर जानकारी दी की एनकाउंटर में तीन में से दो आतंकी मारे गए हैं, जबकि एक आतंकी ने सरेंडर कर दिया है. पुलिस के मुताबिक तीसरे आतंकी से गोला बारूद और हथियार बरामद हुए हैं. मारे गए आतंकियों में से एक शकूर डार लश्कर का डिविज़नल कमांडर हो सकता है. इससे पहले आतंकियों ने सुरक्षा बलों के गश्ती वाहन पर हमला किया था, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई थी. (इनपुट - IANS)

 यह भी पढ़ें : श्रीनगर में अलगाववादियों के बंद और प्रदर्शन पर प्रतिबंध, रेल सेवाएं रद्द  

VIDEO: नेशनल रिपोर्टर : शहीद औरंगजेब के घर एक किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची रक्षा मंत्री

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com