राजौरी के डीसी राजुकमार थापा की फाइल फोटो, उनके घर की दीवार और गाड़ी पर छर्रें के निशान.
India-Pakistan Attack: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इस तनाव का सबसे बड़ा भुक्तभोगी LoC और उसके आस-पास रहने वाले लोग हो रहे हैं. इस बीच 10 मई शनिवार सुबह पाकिस्तान की ओर से हुई शेलिंग में राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (ADDC) राजकुमार थापा (Rajouri DC Rajkumar Thapa) का निधन हो गया. राजकुमार थापा राजौरी के रिहायशी क्षेत्र में स्थित अपने सरकारी आवास पर थे, पाकिस्तान की ओर से हुई शेलिंग में उनका घर और आस-पास का क्षेत्र बुरी तरह से तबाह हो गया. शनिवार को ग्राउंड जीरो पर पहुंची एनडीटीवी की टीम ने उस पूरे इलाके की तस्वीरें कैमरे में कैद की है. जो पाकिस्तान की ओर से हो रही भीषण शेलिंग के सबूत दे रहे हैं.
एक दिन पहले ही डिप्टी सीएम के साथ थे राजकुमार थापा
बताया गया कि राजकुमार थापा लगातार अपने काम में मशगुल थे. सीमा पार से हो रही गोलीबारी के बीच वो लोगों की मदद में जुटे थे. एक दिन पहले ही वो जिले के दौरे के पर आए उपमुख्यमंत्री के साथ थे. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ वीसी से हुई मीटिंग में भी शामिल हुए थे.
जम्मू कश्मीर के सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर राजकुमार थापा के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा कि राजौरी से एक दुखद समाचार है. कल ही वो साथ थे और आज उनके घर पर गोलीबारी हुई. उनकी आत्मा को शांति मिले.
Devastating news from Rajouri. We have lost a dedicated officer of the J&K Administration Services. Just yesterday he was accompanying the Deputy CM around the district & attended the online meeting I chaired. Today the residence of the officer was hit by Pak shelling as they…
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 10, 2025
शनिवार को राजकुमार थापा के घर पर पहुंची एनडीटीवी की टीम
शनिवार को जब एनडीटीवी की टीम राजौरी स्थित राजकुमार के थापा के सरकारी आवास के पास पहुंची, तो वहां उनके घर की दीवारें के साथ-साथ सरकारी वाहन और आस-पास के घरों की दीवारों पर भी पाकिस्तान की गोलीबारी के सबूत दिखे.

सरकारी गाड़ी, घर की दीवारों पर छर्रें के निशान
राजौरी के एडीडीसी राजकुमार थापा के परिवार के लोग यहां नहीं रहते थे. यहां इनकी सरकारी गाड़ी भी है. राजकुमार थापर के घर, गाड़ी के साथ-साथ आस-पास मौजूद अन्य घरों पर शेलिंग के सबूत मौजूद है. राजकुमार थापा की सरकारी गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
राजकुमार थापा का घर भी शेलिंग का हुआ शिकार
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह धमाके के समय राजकुमार थापा अपने घर पर भी थे. धमाके की आवाज सुनकर बाहर निकले थे. लेकिन धमाके के बाद वो अपने कमरे में वापस चले गए. इसी दौरान राजकुमार थापा के कमरा भी शेलिंग का शिकार हो गया.

थापा के साथ-साथ एक महिला और एक बच्चे की भी मौत
जिस समय एनडीटीवी की टीम वहां पहुंची तो आर्मी के जवान राजकुमार थापा के घर पर मौजूद थे. जांच के कारण उनके घर में जाने की अनुमति नहीं थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो अन्य लोगों की भी यहां मौत हुई है. जिसमें एक बच्चा और एक महिला शामिल है. रात भर यहां ड्रोन अटैक हो रहे थे. जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने तबाह किया.
यह भी पढ़ें - ऑपरेशन सिंदूर में मार गिराए गए थे ये टॉप-5 आतंकी, पढ़िए एक-एक की कुंडली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं