विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2017

जम्मू-कश्मीर के मंत्री चाहते हैं सदन में विपक्ष के विधायक उन्हें सलाम करें

'निर्देश दिया जाना चाहिए कि जब भी अगला सत्र आयोजित होगा वह (राणा) मुझे सलाम करेंगे, क्योंकि आज वह सदन में मौजूद नहीं हैं.'

जम्मू-कश्मीर के मंत्री चाहते हैं सदन में विपक्ष के विधायक उन्हें सलाम करें
हसीब द्राबु ने कांग्रेस विधायक जीएम सरूरी के इस्‍तीफे की मांग भी की
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के वित्त मंत्री हसीब द्राबु ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष कविन्द्र गुप्ता से दो अजीबो-गरीब अनुरोध किये. उन्होंने विपक्ष के दो विधायकों को अलग-अलग निर्देश देने का अनुरोध किया. एक उन्हें सदन में अध्यक्ष के आसन के पास से सलाम करें और दूसरा विधायक पद से इस्तीफा दें. उन्होंने दावा किया कि नेशनल कान्फ्रेंस विधायक देवेन्द्र राणा ने जीएसटी प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा था कि यदि जम्मू-कश्मीर में वस्तु और सेवा कर लागू करने संबंधी राष्ट्रपति के आदेश की प्रस्तावना में संवैधानिक संरक्षण को शामिल किया गया तो वह उन्हें (द्राबु) अध्यक्ष के आसन के पास से सलाम करेंगे. द्राबु ने कहा, 'निर्देश दिया जाना चाहिए कि जब भी अगला सत्र आयोजित होगा वह (राणा) मुझे सलाम करेंगे, क्योंकि आज वह सदन में मौजूद नहीं हैं.'

उनका अनुरोध सुनकर वहां मौजूद मीडियाकर्मियों और दशर्कों सहित सभी ठहाके लगाकर हंस पड़े. कांग्रेस विधायक जी. एम. सरूरी की टिप्पणी, यदि संरक्षण को जीएसटी पर राष्ट्रपति के आदेश में शामिल कर लिया गया तो वह इस्तीफा दे देंगे, का हवाला देते हुए मंत्री ने कहा, उनके लिए निर्देश जारी किया जाना चाहिए कि वह त्यागपत्र दे दें, क्योंकि उनकी शर्त पूरी हो गयी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com