विज्ञापन
This Article is From May 09, 2019

रामबन में भूस्खलन से जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

रामबन जिले में भूस्खलन के कारण जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग गुरुवार को यातायात के लिए बंद कर दिया गया, जिससे 1800 से अधिक वाहन वहां फंस गए.

रामबन में भूस्खलन से जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
प्रतिकात्मक चित्र
जम्मू-कश्मीर:

रामबन जिले में भूस्खलन के कारण जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग गुरुवार को यातायात के लिए बंद कर दिया गया, जिससे 1800 से अधिक वाहन वहां फंस गए. अधिकारी ने बताया कि कश्मीर को बाकी देश से जोड़ने वाला 270 किमी लंबा एकमात्र राजमार्ग रामबन जिले के डिग्डोल इलाके में भूस्खलन के कारण बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके बंद होने के कारण 1500 भारी वाहन (एचएमवी) और 300 हल्के वाहन (एलएमवी) राजमार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर फंसे हैं. कर्मचारी और मशीनें दोनों इलाके को साफ करने के काम में जुटे हैं. 

जम्मू-श्रीनगर को जोड़ने वाले हाई-वे के बंद होने से लोगों की बढ़ी मुश्किलें, राजनीतिक पार्टियों ने किया विरोध 

Video: जम्‍मू-कश्‍मीर में बर्फ़ से पहाड़ हुए सफ़ेद

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com