जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से वहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. कई इलाकों में धारा 144 लगाई गई है. केंद्र सरकार ने धारा 370 हटाने के साथ ही जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटते हुए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया गया. इस बीच खबर है कि जम्मू और कश्मीर के सांबा जिले में गुरूवार को अधिकारियों ने शैक्षणिक संस्थानों को नौ अगस्त से दोबारा खोलने का आदेश दिया. जम्मू और कश्मीर में स्कूल और कॉलेज सोमवार से बंद कर दिए गए थे. इस दिन केंद्र ने राज्य से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को खत्म करने का ऐलान किया गया था. इसे देखते हुये जिला प्रशासन ने शिक्षण संस्थानों को एहतियातन बंद कर दिया था.
J&K Government: As per an order issued here today by the district administration Samba, all the educational institutions including government and private schools shall re-open with effect from 9th of August 2019, to function as usual
— ANI (@ANI) August 8, 2019
जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार, सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान नौ अगस्त से दोबारा खुलेंगे और सामान्य कामकाज करेंगे. बता दें, संसद ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने संबंधी अनुच्छेद 370 के कई प्रावधानों को समाप्त करने के प्रस्ताव वाले संकल्प और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी. उधर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने वाले प्रस्ताव को बुधवार को स्वीकृति प्रदान की.
VIDEO: जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर क्या बोले नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं