विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2018

जम्मू-कश्मीर : सेना ने बारामूला में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, 1 आतंकी को मार गिराया

कश्मीर के बारामूला के उरी में सेना ने न केवल घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया बल्कि एक आतंकी को मार गिराया. 

जम्मू-कश्मीर : सेना ने बारामूला में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, 1 आतंकी को मार गिराया
सेना ने घुसपैठ का प्रयास कर रहे एक आतंकी को मार गिराया है.
नई दिल्ली: कश्मीर के बारामूला के उरी में सेना ने न केवल घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया बल्कि एक आतंकी को मार गिराया.  उरी के कस्तुरी नाला के पास सेना ने एलओसी पर संदिग्ध हरकत देखी. ये घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे. जवाबी कार्रवाई में सेना ने एक घुसपैठिया को मार गिराया है. खबर लिखे जाने तक ऑपरेशन जारी है. शनिवार को ही सेना ने कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को मार गिराया था. कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में शनिवार दोपहर को सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया था. वैसे गुरुवार को सेना के डीजीएमओ ने सीमा पर पाक की ओर से हो रहे आतंकियों की घुसपैठ को लेकर पाक डीजीएमओ से बात की थी.

उत्तर कश्मीर के गुरेज में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक मेजर और 3 सैनिक शहीद 

भारतीय सेना के डीजीएमओ ने अपने समकक्ष पाक डीजीएमओ को कहा कि पाक के इलाके में आतंकियों के लाचिंग पैड्स बने हुए है जो भारत के लिए अहम चिंता वाली बात है. पाक सेना जब तक ऐसे तत्वों पर लगाम नही कसेगी तब तक सीमा पर शांति नही हो सकती. हालांकि पाक सेना पहले की तरह ये मानने को तैयार नहीं है कि उसकी ओर से आतंकियों की घुसपैठ होती है. इस साल लाइन ऑफ कंट्रोल पाक ने 1000 दफा से अधिक बार 2003 से जारी युद्धविराम का उल्लंघन कर चुका है.  जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल ऑउट के तहत 125 से ज्यादा आतंकी मार गिराया है. 

इस बड़ी वजह से भारत-बांग्लादेश सीमा दिसंबर तक सील कर दी जाएगी  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com