विज्ञापन

उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘मैंने इन घटनाओं को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया है और कहा है कि दोनों घटनाओं की समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से जांच की जाए. जम्मू-कश्मीर सरकार भी इन घटनाओं की जांच का आदेश देगी.’’

उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सोमवार को मुलाकात की और उनके साथ केंद्र शासित प्रदेश में कानून-व्यवस्था से संबंधित विभिन्न मुद्दों एवं औद्योगिक-पर्यटन नीतियों में बदलाव पर चर्चा की. अधिकारियों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच बैठक 30 मिनट तक चली. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने शाह को हाल की दो घटनाओं  जम्मू के कठुआ में एक व्यक्ति की आत्महत्या और उत्तरी कश्मीर के सोपोर में एक ट्रक चालक के जांच चौकी पर नहीं रुकने पर उसे गोली मारने की घटना के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति के बारे में जानकारी दी.

चार और पांच फरवरी को हुई इन घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस तरह की घटनाओं से ‘‘उन लोगों के अलग-थलग पड़ने का खतरा है, जिन्हें हमें सड़क पर सामान्य स्थिति बनाने के लिए अपने साथ लेकर चलना चाहिए.''

अब्दुल्ला ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘मैंने इन घटनाओं को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया है और कहा है कि दोनों घटनाओं की समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से जांच की जाए. जम्मू-कश्मीर सरकार भी इन घटनाओं की जांच का आदेश देगी.''

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को हुई बैठक के दौरान ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को विश्वास में लेने की जरूरत बताई और कहा कि लोगों के प्रतिनिधि के तौर पर उनकी सरकार को कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अपनी बात कहने का अधिकार होना चाहिए.

अमित शाह के कार्यालय ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.'' अधिकारियों ने बताया कि सोमवार की बैठक के दौरान अब्दुल्ला ने गृह मंत्री को उन कारोबारी नियमों के बारे में भी जानकारी दी, जिनकी गृह मंत्रालय द्वारा समीक्षा किए जाने की संभावना है.

वर्ष 2019 में तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिए जाने के बाद कानून-व्यवस्था सीधे केंद्र सरकार के नियंत्रण में है. अब्दुल्ला ने विनिर्माण क्षेत्र को प्रोत्साहित करने और अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए औद्योगिक एवं पर्यटन नीतियों में कुछ बदलावों पर भी चर्चा की. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com