विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2019

BDC Elections: आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार होंगे ये चुनाव

जम्मू एवं कश्मीर (Jammu Kashmir) में 310 खंड विकास परिषदों (BDC) के चुनाव इस साल 24 अक्टूबर को कराए जाएंगे.

BDC Elections: आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार होंगे ये चुनाव
प्रतीकात्मक फोटो.
श्रीनगर:

जम्मू एवं कश्मीर (Jammu Kashmir) में 310 खंड विकास परिषदों (BDC) के चुनाव इस साल 24 अक्टूबर को कराए जाएंगे. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने रविवार को कहा कि राज्य के कुल 316 विकास खंडों में से 310 के लिए चुनाव कराए जाएंगे, क्योंकि दो पंचायतों में कोई पंच/सरपंच नहीं है, और चार आरक्षित पंचायतों में कोई महिला पंच/सरपंच नहीं हैं. बता दें कि जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद वहां होने वाला यह पहला चुनाव है. 

कुमार ने कहा कि राज्य प्रशासन ने निर्वाचन अधिकारियों को आश्वस्त किया है कि बीडीसी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाएंगे और इसके लिए प्रशासन सुरक्षा मुहैया कराएगा. कुछ उम्मीदवारों को व्यक्तिगत सुरक्षा मुहैया कराए जाने संबंधित एक सवाल के जवाब में कुमार ने कहा कि यह राज्य के गृह विभाग को निर्णय लेना है.

राज्यभर के पंचायत सदस्य बीडीसी चुनाव के लिए मतदान करेंगे, जिसके जरिए ब्लॉक स्तर पर परिषदों का गठन होगा. विकास संबंधित सभी फंड विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों के तहत राज्य में जमीनी विकास के लिए बीडीसी के जरिए खर्च किए जाएंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com