विज्ञापन

छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए सेना की खास पहल, कराया बेसिक कंप्यूटर कोर्स

भारतीय सेना की यह पहल न केवल लड़कियों के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि उन्हें भविष्य में बेहतर करियर अवसरों के लिए भी तैयार करती है.

छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए सेना की खास पहल, कराया बेसिक कंप्यूटर कोर्स
छात्राओं को सशक्त बना रहीं भारतीय सेना
अखनूर:

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर के सुनैल गांव में भारतीय सेना ने युवतियों को सशक्त बनाने के लिए एक अभियान चलाया. ‘ऑपरेशन सद्भावना' के तहत 20 युवा लड़कियों को एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स कराया. उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए.बेसिक कंप्यूटर कोर्स कराने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना और युवतियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है. इस ट्रेनिंग के पूरा होने के बाद सभी प्रतिभागियों को नेशनल कंप्यूटर लिटरेसी प्रोग्राम के तहत प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.

सेना की पहल से खुश छात्रा ने क्या कहा

यह पहल न केवल लड़कियों के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि उन्हें भविष्य में बेहतर करियर अवसरों के लिए भी तैयार करती है. छात्रा सुहानी ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि ‘ऑपरेशन सद्भावना' के तहत हमें 45 दिनों तक कंप्यूटर कोर्स कराया गया. इस दौरान कई बेसिक चीजों को सिखाया गया. इस प्रोग्राम में सबसे अहम योगदान हमारे टीचर और भारतीय सेना का रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने कभी कंप्यूटर नहीं देखा था, लेकिन ‘ऑपरेशन सद्भावना' के तहत न केवल कंप्यूटर देखने को मिला, बल्कि हमने इसे सीखा भी.

कंप्यूटर हमारी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा...

करीब 45 दिनों तक चले इस प्रोग्राम के बाद डिप्लोमा सर्टिफिकेट भी दिया गया. छात्रा सुनीता भगत ने बेसिक कंप्यूटर कोर्स प्रोग्राम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमें भारतीय सेना के द्वारा कंप्यूटर कोर्स कराया गया. मुझे लगता है कि कंप्यूटर हमारी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा है और इससे बहुत सारे काम आसानी से किए जा सकते हैं. मैं भारतीय सेना का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने हमें कोर्स को बहुत अच्छे तरीके से कराया है.

भारतीय सेना का लोगों ने जताया आभार

टीचर सतपाल ने भी भारतीय सेना का आभार जताया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की मदद से गरीब बच्चियों के लिए 45 दिनों तक कंप्यूटर कोर्स का आयोजन किया गया. छात्राओं की तरफ से भी इस कोर्स को लेकर अच्छा उत्साह देखने को मिला. इस कोर्स के पूरा होने पर सभी को सर्टिफिकेट भी दिया गया. मुझे लगता है कि आज की जेनरेशन के लिए कंप्यूटर बहुत ही उपयोगी है, क्योंकि बहुत सारे काम इसके जरिए घर बैठे ही हो जाते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com