प्रतीकात्मक फोटो
- कश्मीर के रियासी जिले में युवती से सामूहिक दुष्कर्म
- पीड़िता के चिनाब नदी में कूदने का संदेह
- परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जम्मू:
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में दो लोगों ने 19 वर्षीय महिला को कथित तौर पर अगवा कर उससे दुष्कर्म किया. संदेह है कि इसके बाद पीड़िता ने चिनाब नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली. महिला के पिता ने 24 जुलाई को उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. अधिकारी ने बताया कि महिला के कॉल लॉग के विश्लेषण के आधार पर परमजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान सिंह ने बताया कि महिला को आकर्षित करने के लिए पंकज खजुरिया नामक उसका दोस्त उसके फोन नंबर का इस्तेमाल कर रहा था. महिला के रिश्तेदारों ने शिकायत दर्ज करायी कि खजुरिया एवं उसके दोस्त नरेश कुमार और सिंह ने पीड़िता को अगवा किया.
यह भी पढ़ें: बटमालू में मुठभेड़ जारी : पत्रकार शुजात बुखारी का हत्यारा आतंकी नवीद जट्ट के घिरे होने की खबर, पुलिस का 1 जवान शहीद
इसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. इसके बाद खजुरिया और कुमार को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने बताया, “पूछताछ के दौरान यह बात सामने आयी कि खजुरिया और महिला के बीच अफेयर था और वह सिंह के सिम कार्ड से उसे फोन करता था. उसने उससे शादी का वादा भी किया था.” उन्होंने बताया कि खजुरिया ने फोन करके महिला को बरादरी पुल के पास बुलाया. इसके बाद उसने अपने दोस्त कुमार के साथ उसे अगवा कर लिया और उसे तलवारा स्थित एक निर्माणाधीन मकान में ले गया तथा उससे बलात्कार किया.
VIDEO: रणनीति: जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को चुनौती
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आयी है कि घटना के तुरंत बाद महिला चिनाब पुल के पास गई और खजुरिया को कई बार फोन किया और नदी में कूदकर खुदकुशी करने की चेतावनी दी. महिला के रिश्तेदारों ने अपराधियों को कठोर दंड देने की मांग को लेकर रविवार को तलवारा में प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें: बटमालू में मुठभेड़ जारी : पत्रकार शुजात बुखारी का हत्यारा आतंकी नवीद जट्ट के घिरे होने की खबर, पुलिस का 1 जवान शहीद
इसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. इसके बाद खजुरिया और कुमार को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने बताया, “पूछताछ के दौरान यह बात सामने आयी कि खजुरिया और महिला के बीच अफेयर था और वह सिंह के सिम कार्ड से उसे फोन करता था. उसने उससे शादी का वादा भी किया था.” उन्होंने बताया कि खजुरिया ने फोन करके महिला को बरादरी पुल के पास बुलाया. इसके बाद उसने अपने दोस्त कुमार के साथ उसे अगवा कर लिया और उसे तलवारा स्थित एक निर्माणाधीन मकान में ले गया तथा उससे बलात्कार किया.
VIDEO: रणनीति: जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को चुनौती
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आयी है कि घटना के तुरंत बाद महिला चिनाब पुल के पास गई और खजुरिया को कई बार फोन किया और नदी में कूदकर खुदकुशी करने की चेतावनी दी. महिला के रिश्तेदारों ने अपराधियों को कठोर दंड देने की मांग को लेकर रविवार को तलवारा में प्रदर्शन किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं