विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2018

कश्मीर मुद्दे पर विवादित बयान देने वाले फारूक अब्दुल्ला ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को सुनाई खरी-खोटी

फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को पाकिस्तान पर हमला बोला और उससे कहा कि अगर वह भारत के साथ संबंध सुधारना चाहता है तो उसे आतंकवादी भेजना बंद करना चाहिए. 

कश्मीर मुद्दे पर विवादित बयान देने वाले फारूक अब्दुल्ला ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को सुनाई खरी-खोटी
फारूक अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
लुधियाना: हाल ही में कश्मीर मुद्दे पर विवादित बयान देने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूख अब्दुल्ला ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई है. जम्मू में सेना के एक शिविर पर आतंकी हमले के बाद नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को पाकिस्तान पर हमला बोला और उससे कहा कि अगर वह भारत के साथ संबंध सुधारना चाहता है तो उसे आतंकवादी भेजना बंद करना चाहिए. 

पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि ‘युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता’ और इसके बुरे परिणाम हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - फारूक अब्दुल्ला बोले- जम्मू-कश्मीर में अगला विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी नेशनल कॉन्फ्रेंस

अब्दुल्ला ने यहां से 25 किलोमीटर दूर मुलानपुर दाखा में मीडिया से कहा, ‘इसलिए भारत के साथ युद्ध टालने तथा संबंध सुधारने के लिए, पाकिस्तान को भारत में प्रशिक्षित आतंकवादी भेजने का प्रतिदिन का नियम बंद करना चाहिए.’ अब्दुल्ला ने सुझाव दिया कि दोनों देशों के प्रतिनिधियों को एकसाथ बैठकर मामले को सुलझाना चाहिए. 

VIDEO: कश्मीर मसले पर फारूक अब्दुल्ला के बयान पर विवाद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com