विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2025

अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर में करेंगे सुरक्षा समीक्षा बैठक, ये बड़े अधिकारी होंगे शामिल

Amit Shah Jammu-Kashmir Visit: जम्मू-कश्मीर पहुंचे अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद और अलगाववादी विचारधारा को लेकर हमारा मिशन अभी भी पूरा नहीं हुआ है. अब सरकार की कोशिश जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का पूरी तरह सफाया करने की है. 

अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर में करेंगे सुरक्षा समीक्षा बैठक, ये बड़े अधिकारी होंगे शामिल
जम्मू-कश्मीर में आज शाह की सुरक्षा समीक्षा बैठक
जम्मू-कश्मीर:

जम्मू-कश्मीर में तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को सुरक्षा समीक्षा बैठक (Amit Shah Security Review Meeting)  करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली विकास समीक्षा की बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शामिल होंगे. वहीं सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी समेत जम्मू कश्मीर की सुरक्षा से जुड़े तमाम आला अधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक राजभवन में दोपहर करीब डेढ़ बजे से शाम 4 बजे तक होनी है.

ये भी पढ़ें-अमित शाह LoC पर BSF जवानों से मिले, बताया- कैसे कांपेगा दुश्मन और सीमापार सुरंगों का होगा सफाया 

इसके बाद गृह मंत्री एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, आईबी निदेशक तपन डेका, जम्मू और कश्मीर मामलों से जुड़े गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, जम्मू और कश्मीर पुलिस के प्रमुख, अर्धसैनिक बलों के प्रमुख और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल होंगे. ये दोनों बैठक राजभवन में आयोजित होने वाली हैं. 

 BSF जवानों से मिले अमित शाह

इससे पहले सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू के कठुआ के पास इंटरनेशनल बॉर्डर का दौरा किया. उन्होंने सरहद पर तैनात बीएसएफ जवानों और अधिकारियों से मुलाकात कर  जमीनी हालात का जायजा लिया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि  आतंकवाद और अलगाववादी विचारधारा को लेकर हमारा मिशन अभी भी पूरा नहीं हुआ है. आतंकवाद पर अंकुश तो लगा दिया गया है, लेकिन यह पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. अब सरकार की कोशिश जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का पूरी तरह सफाया करने की है. 

शहीद हुमायूं भट के परिवार से मुलाकात

सोमवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचने के बाद अमित शाह ने श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित हुमहामा इलाके का दौरा किया था. यहां उन्होंने जम्मू और कश्मीर पुलिस के डिप्टी एसपी शहीद हुमायूं भट के परिवार से मुलाकात की. गृह मंत्री ने परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. वह करीब 20 मिनट तक हुमायूं के पिता, सेवानिवृत्त आईजीपी गुलाम हसन भट के साथ रुके. उन्होंने शहीद पुलिस अधिकारी की पत्नी फातिमा को भी संवेदना दी और अधिकारी के 20 महीने के बच्चे को आशीर्वाद दिया. शहीद के परिवार से मिलने के दौरान गृह मंत्री के साथ एलजी मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे.

4 शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों से मिले शाह

बता दें कि हुमायूं 13 सितंबर, 2003 को अनंतनाग जिले के कोकरनाग तहसील के जंगलों में आतंकवादियों के एक समूह से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. अपनी बहादुरी के लिए अधिकारी को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था. इसके बाद गृह मंत्री राज भवन गए, जहां उन्होंने कुछ व्यक्तियों और प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की. जम्मू दौरे के दौरान अमित शाह ने कठुआ जिले में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए चार पुलिसकर्मियों के परिवारों से भी मुलाकात की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com