विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2016

सेना की गोपनीय जानकारियां पाक गुप्तचर एजेंसी को भेजने के आरोप में तीन डाककर्मी गिरफ्तार

सेना की गोपनीय जानकारियां पाक गुप्तचर एजेंसी को भेजने के आरोप में तीन डाककर्मी गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
जयपुर: सेना की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान भेजने के आरोप में सोमवार को राजस्थान पुलिस की गुप्तचर इकाई ने स्थानीय पुलिस की मदद से अन्तरराष्ट्रीय सीमा से सटे बाडमेर से दो और जैसलमेर से एक डाक कर्मचारी को गिरफ्तार किया जबकि एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस (गुप्तचर) यूआर साहू ने बताया कि भारतीय सेना की गोपनीय सूचनाए ईमेल के जरिये पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी के एक अधिकारी को भेजने के आरोप में बाडमेर जिले के बालोतरा डाकघर में पदस्थ दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है और एक महिला कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इसी मामले में जैसलमेर के डाकघर में काम करने वाले एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। इधर पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्तचर इकाई ने पाकिस्तान को सेना की गोपनीय सूचनाएं भेजने के आरोप में बालोतरा डाकघर के कर्मचारी इस्लामुदिन और सीआर दहिया को और जैसलमेर से नरेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार किया है और बालोतरा डाकघर में तैनात महिला कर्मचारी प्रमिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्‍थान, गोपनीय सूचना, सेना के राज, पोस्‍ट ऑफिस कर्मचारी, पाकिस्‍तान, डाककर्मी गिरफ्तार, Rajasthan, Post Office Employees, Espionage, Army Details, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com