विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2016

जयपुर : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज करेंगे आतंकवाद निरोधक सम्मेलन का उद्घाटन

जयपुर : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज करेंगे आतंकवाद निरोधक सम्मेलन का उद्घाटन
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का फाइल फोटो...
जयपुर: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज जयपुर में आयोजित दो दिवसीय आतंकवाद निरोधक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करेंगे। कॉन्‍फ्रेंस में अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी डॉ. अब्दुल्ला सत्र के मुख्य वक्ता होंगे।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु इस सत्र की अध्यक्षता करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे स्वागत भाषण देंगी। उद्घाटन सत्र में राज्यपाल कल्याण सिंह एवं पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीपी मलिक भी उपस्थित रहेंगे।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इस वर्ष की कॉन्‍फ्रेंस का विषय 'टेकलिंग ग्लोबल टैरर आउटफिट्स' रखा गया है। कॉन्‍फ्रेंस में देश-विदेश से करीब 250 प्रख्यात बुद्धिजीवी, विशेषज्ञ एवं विद्वान भाग लेंगे। दो दिवसीय कॉन्‍फ्रेंस के दौरान रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, बांग्लादेश के विदेश मामलों के राज्य मंत्री मोहम्मद शहरयार आलम, भारत सरकार के विदेश सचिव एस जयशंकर के विशेष व्याख्यान होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com