विज्ञापन
This Article is From May 25, 2016

युवराज सिंह ने ट्वेंटी-20 क्रिकेट में पूरे किए 4,000 रन

युवराज सिंह ने ट्वेंटी-20 क्रिकेट में पूरे किए 4,000 रन
युवराज सिंह की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: युवराज सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू टी-20 क्रिकेट मिलाकर अपने करियर में 4 हजार रन पूरे कर लिए। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे युवराज कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में अनलकी रहे और अर्धशतक से चूक गए। युवी ने 30 गेंद पर 44 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान युवराज पुराने रंग में नजर आए और 8 चौके और 1 छक्का लगाया।

कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले युवराज के खाते में 184 मैचों में 131.02 की स्ट्राइक रेट से 3957 रन थे, जिसमें 23 अर्द्धशतक शामिल हैं। युवी ने टीम इंडिया के लिए 55 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.07 की औसत और 136.95 की स्ट्राइक रेट से 1134 रन बनाए हैं। युवी के खाते में 8 अंतर्राष्ट्रीय अर्द्धशतक हैं।

अगर आईपीएल की बात करें, तो छक्के लगाने में माहिर युवी ने 106 मैचों में 130.13 की स्ट्राइक रेट से 2289 रन बनाए हैं। आईपीएल में युवी ने 10 अर्धशतक बनाए हैं।

युवी से पहले 9 भारतीय खिलाड़ी 4 हज़ार रन बना चुके हैं, जिनमें विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा के नाम अहम हैं। वैसे अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू टी-20 मैचों में सबसे ज़्यादा रन वेस्ट इंडीज़ के क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 253 मैचों में 8990 रन बटोरे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवराज सिंह, टी20 मैच, आईपीएल9, आईपीएल2016, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइटराइडर्स, Yuvraj Singh, T20 Cricket, IPL9, IPL2016, Sunrisers Hyderabad, Kolkata Knight Riders
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com