विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2016

भारतीय फ़ैन्स के लिए वर्ल्ड कप खत्म, एक और महाकुंभ की तैयारी शुरू

भारतीय फ़ैन्स के लिए वर्ल्ड कप खत्म, एक और महाकुंभ की तैयारी शुरू
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: वर्ल्ड T20 में भारतीय क्रिकेट फ़ैन्स के लिए सुनहरा सफर खत्म हो गया है, लेकिन फ़ैन्स के लिए क्रिकेट का नशा बरकरार रहने वाला है। करीब हफ्ते भर बाद 9 अप्रैल से शुरू होने वाले 9वें आईपीएल के उद्घाटन समारोह में एक बार फिर बॉलीवुड का जमावड़ा लगने वाला है। इसके अलावा ऑल-गर्ल इंग्लिश पॉप बैंड TBC का प्रदर्शन उद्घाटन समारोह की रौनक बढ़ा सकता है।

बॉलीवुड की हस्तियां होंगी शामिल
बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ, जैक्लीन फर्नांडिज़ और यो यो हनी सिंह जैसे सितारों से टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह की रौनक में चार चांद लगने की उम्मीद की जा रही है। यह उद्घाटन समारोह 8 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही आयोजित किया जाएगा। इस दौरान इस शो में शानदार ग्राफिक्स और उम्दा तकनीक का इस्तेमाल किया जाना है। समारोह में करीब 200 डांसर हिस्सा लेंगे।

इसके बाद 9 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम पर ही डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की टक्कर राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स से होगी। यानी पहले ही मैच में कप्तान धोनी की टक्कर कप्तान रोहित शर्मा की टीम से होगी। धमाके और रोमांच के लिए फ़ैन्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल-9, मुंबई, वानखेड़े स्टेडियम, IPL, Mumbai, Wankhede Stadium, Cricket, IPL-9, IPL9
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com