विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2016

आईपीएल-9 : विराट कोहली का शतक बेकार, गुजरात ने बैंगलोर को छह विकेट से हराया

आईपीएल-9 : विराट कोहली का शतक बेकार, गुजरात ने बैंगलोर को छह विकेट से हराया
गुजरात लॉयन्स की ओर से दिनेश कार्तिक टॉप स्कोरर रहे (फोटो क्रेडिट : BCCI)
राजकोट: गुजरात लॉयन्स की टीम ने रविवार को सौराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें संस्करण के 19वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा दिया। बैंगलोर ने गुजरात के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 19.3 ओवरों में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। दिनेश कार्तिक 50 और ड्वेन ब्रावो चार रन पर नाबाद रहे। कार्तिक ने 39 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए।

गुजरात की चौथी जीत
दोनों टीमों का यह पांचवां मैच था। गुजरात ने अब तक चार मैच जीते हैं और एक मैच गंवाया है। वह आठ अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया है। दूसरी ओर, कप्तान विराट कोहली की बैंगलोर टीम ने पांच में से दो मैच जीते हैं और तीन गंवाए हैं। वह चार अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है।

मैक्कुलम ने तैयार किया आधार
गुजरात की शुरुआत अच्छी रही। स्मिथ (32) और ब्रेंडन मैक्कुलम (42) ने पहले विकेट के लिए 32 गेंदों पर 47 रन जोड़े। स्मिथ के विकेट पर रहते मैक्कुलम थोड़े धीमे दिख रहे थे, लेकिन 47 के कुल योग पर स्मिथ के आउट होने के बाद वह अपने असल रंग में आ गए। स्मिथ ने 21 गेदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए। मैक्कुलम ने दूसरे विकेट के लिए कप्तान सुरेश रैना (28) के साथ 40 रन जोड़े। इसके बाद रैना और दिनेश कार्तिक ने स्कोर को 140 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर रैना आउट हुए। रैना ने 24 गेदों का सामना कर तीन चौके लगाए।

रैना की विदाई के बाद कार्तिक ने रवींद्र जडेजा (12) के साथ टीम को जीत तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली और उसे काफी हद तक निभाया भी। जडेजा 178 के कुल योग पर आउट हुए, लेकिन ब्रावो ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

बैंगलोर की पारी
कप्तान विराट कोहली के करियर के पहले टी-20 शतक और लोकेश राहुल के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात लायंस के खिलाफ दो विकेट पर 180 रन बनाए।
 

कोहली ने 63 गेंदों में पूरा किया शतक
कोहली ने 63 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेलने के अलावा राहुल (नाबाद 51) के साथ तीसरे विकेट के लिए 12.2 ओवर में 121 रन की अटूट साझेदारी की, जिससे टीम अंतिम सात ओवर में 88 रन जोड़ने में सफल रही। राहुल ने 35 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के मारे। आरसीबी के कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम ने दूसरे ओवर में ही शेन वॉटसन (6) का विकेट गंवा दिया, जिनका धवल कुलकर्णी की गेंदर पर रवींद्र जडेजा ने शानदार कैच लपका।

कोहली-राहुल के बीच 121 रन की साझेदारी
सलामी बल्लेबाज कोहली और एबी डिविलियर्स (20) की स्टार जोड़ी इसके बाद एक बार फिर मैदान पर थी। कोहली ने प्रवीण कुमार और लेग स्पिनर प्रवीण तांबे पर दो-दो चौके मारे, जबकि डिविलियर्स ने कुलकर्णी की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए। डिविलियर्स हालांकि तांबे की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में शार्ट कवर पर लायंस के कप्तान सुरेश रैना को कैच दे बैठे, जिससे कोहली के साथ उनकी 51 रन की साझेदारी का अंत हुआ। कोहली और राहुल ने इसके बाद पारी को संवारा। राहुल ने बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा और तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो पर चौके जड़े।

आईपीएल में लोकेश राहुल का पहला अर्धशतक
राहुल ने कुलकर्णी पर लगातार दो छक्कों के साथ रन गति में इजाफा करने की कोशिश की। कोहली ने प्रवीण पर चौका मारा, जबकि राहुल ने भी दो चौके जड़े। राहुल ने 19वें ओवर में कुलकर्णी की गेंद पर एक रन के साथ 34 गेंद में अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया। कोहली इस ओवर की अंतिम दो गेंद पर चौके और एक रन के साथ 85 पर पहुंचे और उन्हें अंतिम ओवर में शतक के लिए 15 रन की दरकार थी।

कोहली ने अंतिम ओवर में पूरा किया शतक
कोहली ने पारी के अंतिम ओवर में ब्रावो की पहली गेंद पर एक रन लेने के बाद अंतिम तीन गेंदों पर छक्का और दो चौके जड़कर टी-20 करियर का अपना पहला शतक पूरा किया। ब्रावो महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 43 रन खर्च किए जबकि उन्हें कोई विकेट नही मिला। कुलकर्णी ने 39 रन पर एक, जबकि तांबे ने 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, आईपीएल9, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात लॉयन्स, आईपीएल2016, लोकेश राहुल, Virat Kohli, IPL9, Royal Challengers Bangalore, Gujarat Lions, IPL2016, Lokesh Rahul