विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2016

जानिये विराट कोहली ने विजय माल्या को क्यों किया याद...

जानिये विराट कोहली ने विजय माल्या को क्यों किया याद...
विजय माल्या, क्रिस गेल और विराट कोहली (फाइल फोटो)
बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने उन्हें टीम में चुनने और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका देने के लिए फ्रेंचाइजी के पूर्व निदेशक विजय माल्या को याद किया।

कोहली बोले-आरसीबी से मेरा विशेष जुड़ाव
कोहली ने कहा, आरसीबी के साथ मेरा जुड़ाव विशेष है, क्योंकि पहले सत्र से ही यह रोमांचक रहा। माल्या ने मुझे आरसीबी की ओर से खेलने के लिए चुना। मुझे सीखने के लिए इतना कुछ मिला और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका भी मिला। यहां मेरा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुझे इस फ्रेंचाइजी, शहर, प्रशंसकों से प्यार है।

9 हजार करोड़ का ऋण न चुकाने को लेकर विजय माल्या पर आरोप
बैकों को नौ हजार करोड़ रूपये से अधिक का ऋण चुकाने में नाकाम रहने पर माल्या को विभिन्न जांच एजेंसियों का सामना करना पड़ रहा है। माल्या ने 2008 में इस फ्रेंचाइजी को खरीदा था लेकिन टीम कभी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई। माल्या ने रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया था।

एक सवाल से जवाब में कोहली ने कहा कि टीम को पिछले आठ सत्र में खिताब नहीं जीतने का दुख है, लेकिन शीर्ष तीन टीमों में शामिल होने पर गर्व है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रॉयल चैलेंजेर्स बेंगलुरु, आईपीएल-9, विराट कोहली, विजय माल्या, Royal Challengers Bangalore, IPL-9, Virat Kohli, Vijay Mallya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com