लसिथ मलिंगा की मुसीबत बढ़ी, आईपीएल में खेलने की नहीं मिली इजाज़त

लसिथ मलिंगा की मुसीबत बढ़ी, आईपीएल में खेलने की नहीं मिली इजाज़त

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

श्रीलंका के पूर्व टी20 कप्तान लसिथ मलिंगा को आईपीएल सीज़न 9 में खेलने के लिए अब तक इजाज़त नहीं मिली है। मलिंगा चोट की वजह से पहले हफ़्ते आईपीएल में नहीं खेल सके हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मलिंगा से नाराज़ होने की वजह से उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए 'नो ऑबजेक्शन सर्टिफ़िकेट' नहीं दिया है।

क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष तिलांगा सुमाथिपाला (Tilanga Sumathipala) ने कहा कि मलिंगा को इजाज़त देने से पहले उनका फ़िटनेस टेस्ट किया जाएगा फिर वो आईपीएल में खेल सकेंगे।

सुमाथिपाला ने कहा, 'मलिंगा को इजाज़त नहीं मिलेगी, अगर वो बिना बोर्ड से एनओसी लिए जाते हैं तो उन्हें टीम से बाहर रहना होगा' मलिंगा ने आईपीएल के 98 मैचों में 143 विकेट लिए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

माना जा रहा है कि मलिंगा के एशिया कप के महत्वपूर्ण मैच में नहीं खेलने से श्रीलंकाई बोर्ड नाराज़ है। मलिंगा, इससे पहले भी अपनी मर्जी से मैच चुन कर खेलते रहे हैं जो बोर्ड के अधिकारियों के गले नहीं उतरा है। बोर्ड अधिकारियों से अनबन के बाद मलिंगा को टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी छीन ली गई। हालांकि वो एक खिलाड़ी के तौर पर खेलने को तैयार थे।