विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2016

आईपीएल में आर अश्विन का 'मैचों का शतक'

आईपीएल में आर अश्विन का 'मैचों का शतक'
रविचंद्रन अश्विन की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: आर अश्विन ने आईपीएल में अपने 100 मैच पूरे कर लिए हैं। आईपीएल-9 में अश्विन राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेल रहे हैं। पंजाब के खिलाफ खेलने के लिए जब अश्विन मैदान में उतरे तो उनके आईपीएल में 100 मैच पूरे हो गए। अश्विन ने अपने 97 मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले हैं और बाकी पुणे के लिए।

अश्विन पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। एशिया कप और वर्ल्ड टी20 कप में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर को पंजाब के खिलाफ मैच से पहले खेले गए दो मैचों में सिर्फ एक विकेट हासिल हुआ। मुंबई के खिलाफ अश्विन ने एक ओवर डाला और 7 रन देकर एक विकेट लिए तो गुजरात के खिलाफ 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 26 रन दिए।

सुरेश रैना ने खेले हैं सर्वाधिक आईपीएल मैच
अश्विन से पहले 13 खिलाड़ी आईपीएल में 100 मैच खेल चुके हैं। सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने का रिकॉर्ड सीजन- 9 में गुजरात लायन्स की कप्तानी कर रहे सुरेश रैना के नाम है। रैना ने 135 मैच में सबसे ज्यादा 3770 रन बटोरे हैं। दूसरे नंबर पर पुणे के कप्तान एमएस धोनी हैं। धोनी, आईपीएल में 132 मैच खेल चुके हैं। तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 131 मैच खेले हैं।

हाल ही में अमित मिश्रा, प्रवीण कुमार और विनय कुमार ने भी आईपीएल में अपने 100 मैच पूरे किए। जल्दी ही इरफान पठान (99 मैच), अंबाती रायडू (99 मैच), शिखर धवन (98 मैच), केरॉन पोलार्ड (96 मैच), पार्थिव पटेल (95 मैच) और ड्वेन ब्रावो (94 मैच) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रविचंद्रन अश्विन, आईपीएल-9, आईपीएल 2016, Ravichandran Ashwin, IPL-9, IPL 2016