विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2016

मुंबई इंडियंस ने जेरॉम टेलर को मलिंगा की जगह टीम में शामिल किया

मुंबई इंडियंस ने जेरॉम टेलर को मलिंगा की जगह टीम में शामिल किया
जेरॉम टेलर की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: आईपीएल-9 में वेस्ट इंडीज के एक और खिलाड़ी को मौका मिला है। तेज गेंदबाज जेरॉम टेलर को चोटिल लसिथ मलिंगा की जगह टीम में शामिल किया गया है। हालांकि मुंबई इंडियंस को आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल से टेलर को अपनी टीम में शामिल करने की इजाजत मिल गई है, लेकिन वीजा और बाकी चीजों को पूरा होने में वक्त लगेगा। इस वजह से वो गुरुवार को कोलकाता के खिलाफ मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

इससे पहले टेलर आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और पुणे वॉरियर्स के लिए खेल चुके हैं। हालांकि इस दौरान उन्हें सिर्फ 5 मैचों में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 3 रन बनाए और 6 विकेट लिए। टेलर को वर्ल्ड टी-20 कप के फाइनल में खेलने का मौका मिला था, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 3 ओवर में 30 रन दिए थे। मलिंगा घुटने की चोट की वजह से मुंबई के लिए सीजन-9 में एक भी मैच नहीं खेल सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल9, मुंबई इंडियन्स, जेरॉम टेलर, लसिथ मलिंगा, आईपीएल2016, Jerome Taylor, Lasith Malinga, IPL9, IPL2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com