मिचेल जॉनसन की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन आईपीएल-9 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम में हैं। जॉनसन को 3 मैचों में खेलने का मौका मिला। इन तीन मैचों में उन्होंने 11 ओवर डाले और 9.63 की इकॉनमी से 106 रन दिए, लेकिन विकेट के नाम पर सिर्फ दो शिकार बनाए। जॉनसन की गेंदों से धार गायब रही, तो टीम ने उन्हें बेंच पर बिठा दिया।
ऑस्ट्रेलिया की एशेज 2014 जीत के हीरो रहे जॉनसन ने पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट के बाद जॉनसन ने संन्यास लिया। इसके बाद उन्हें नेट्स पर आने के लिए काफी कोशिश करनी पड़ी। 'मुझे दो हफ्ते लगे अपने आप को खेलने के लिए तैयार करने में। मुझे लगा मैं खेल सकता हूं, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने के दो हफ्तों तक में ठीक से नहीं खेल पाया।'
जॉनसन को पंजाब की टीम से बाहर करने का फैसला मैनेजमेंट ने लिया, जो उनके गले नहीं उतरा। नेट्स में वो काफी आक्रामक हो गए और टीम के कई खिलाड़ी जॉनसन का सामना करने से डरने लगे। ग्लेन मैक्सवेल ने अभ्यास में आने की हिम्मत दिखाई और जॉनसन की गेंदों का सामना करते वक्त उनके अंगूठे में चोट लग गई। 'मैंने मैक्सवेल को नेट्स में आने से मना कर दिया क्योंकि मैं टीम में नहीं था और मेरा मूड ख़राब था। अभ्यास के बाद मैंने अपनी लय वापस पा ली लेकिन इसे हासिल करने में कुछ वक़्त लग गया।'
हालांकि 34 साल के जॉनसन को अपनी काबलियत पर भरोसा है और वो जानते हैं कि टीम में चुनाव प्रदर्शन के आधार पर होता है। 'मैंने शेन वॉटसन से बात की है और उन्होंने बार-बार मुझे कहा कि मैं खेल सकता हूं, लेकिन मैं तय नहीं कर सका हूं। बिग बैश लीग में खेलने के लिए बात हो रही है लेकिन उससे पहले मैं अपनी पत्नी और स्कॉर्चर्स के कोच जस्टिन लेंगर से बात करूंगा। अगर मुझे लगा कि मैं खेल सकता हूं तो खेलूंगा।'
ऑस्ट्रेलिया की एशेज 2014 जीत के हीरो रहे जॉनसन ने पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट के बाद जॉनसन ने संन्यास लिया। इसके बाद उन्हें नेट्स पर आने के लिए काफी कोशिश करनी पड़ी। 'मुझे दो हफ्ते लगे अपने आप को खेलने के लिए तैयार करने में। मुझे लगा मैं खेल सकता हूं, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने के दो हफ्तों तक में ठीक से नहीं खेल पाया।'
जॉनसन को पंजाब की टीम से बाहर करने का फैसला मैनेजमेंट ने लिया, जो उनके गले नहीं उतरा। नेट्स में वो काफी आक्रामक हो गए और टीम के कई खिलाड़ी जॉनसन का सामना करने से डरने लगे। ग्लेन मैक्सवेल ने अभ्यास में आने की हिम्मत दिखाई और जॉनसन की गेंदों का सामना करते वक्त उनके अंगूठे में चोट लग गई। 'मैंने मैक्सवेल को नेट्स में आने से मना कर दिया क्योंकि मैं टीम में नहीं था और मेरा मूड ख़राब था। अभ्यास के बाद मैंने अपनी लय वापस पा ली लेकिन इसे हासिल करने में कुछ वक़्त लग गया।'
हालांकि 34 साल के जॉनसन को अपनी काबलियत पर भरोसा है और वो जानते हैं कि टीम में चुनाव प्रदर्शन के आधार पर होता है। 'मैंने शेन वॉटसन से बात की है और उन्होंने बार-बार मुझे कहा कि मैं खेल सकता हूं, लेकिन मैं तय नहीं कर सका हूं। बिग बैश लीग में खेलने के लिए बात हो रही है लेकिन उससे पहले मैं अपनी पत्नी और स्कॉर्चर्स के कोच जस्टिन लेंगर से बात करूंगा। अगर मुझे लगा कि मैं खेल सकता हूं तो खेलूंगा।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल9, मिचेल जॉनसन, आईपीएल2016, किंग्स इलेवन पंजाब, ऑस्ट्रेलिया, IPL9, Mitchell Johnson, IPL2016, Kings XI Punjab, Australia