बॉम्बे हाईकोर्ट ने आईपीएल के उद्घाटन मैच को मुंबई में कराने की इजाजत दे दी थी
मुंबई:
महाराष्ट्र में IPL-9 के मैच आयोजन से संबंधित याचिका को लेकर महाराष्ट्र और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। अपनी अर्ज़ी में एसोसिएशन ने महाराष्ट्र में मैच कराने की मांग की है। हाल ही में बॉम्बे हाइकोर्ट ने महाराष्ट्र में IPL मैचों के आयोजन पर रोक लगा दी थी। एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने कहा था कि जिन राज्यों में पानी हैं, वहां मैच करवाइए। महाराष्ट्र को इस वक़्त सूखे का सामना करना पड़ रहा है इसलिए यहां मैच के आयोजन को मंज़ूरी नहीं दी जा सकती। बॉम्बे हाइकोर्ट ने कहा था कि मैच हटाने से भले ही सूखे से प्रभावित लोगों पर कोई खास असर नहीं होगा लेकिन इससे एक अच्छा संदेश ज़रुर जाएगा।
हैरानी की बात यह है कि जब बॉम्बे हाइकोर्ट का फैसला आया था कि तब आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा था कि वह इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती नहीं देंगे। इस मामले पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि कुछ लोग IPL को पसंद नहीं करते और उसे बंद कराना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए IPL एक सॉफ़्ट टार्गेट बन गया है। वहीं राहुल द्रविड़ ने कहा था कि अगर IPL न खेलने से सूखे की समस्या ख़त्म हो जाती है तो हमें IPL कभी नहीं खेलना चाहिए।
हैरानी की बात यह है कि जब बॉम्बे हाइकोर्ट का फैसला आया था कि तब आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा था कि वह इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती नहीं देंगे। इस मामले पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि कुछ लोग IPL को पसंद नहीं करते और उसे बंद कराना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए IPL एक सॉफ़्ट टार्गेट बन गया है। वहीं राहुल द्रविड़ ने कहा था कि अगर IPL न खेलने से सूखे की समस्या ख़त्म हो जाती है तो हमें IPL कभी नहीं खेलना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महाराष्ट्र क्रिकेट संघ, एमसीए, महाराष्ट्र में IPL-9, आईपीएल9, बीसीसीआई, राजीव शुक्ला, राहुल द्रविड़, Maharashtra Cricket Association, MCA, IPL9 In Maharashtra, IPL9, BCCI, Rajiv Shukla