नई दिल्ली:
इंडियन प्रीमियर लीग, यानी आईपीएल का बुखार आज हर क्रिकेट प्रेमी के सिर चढ़कर बोल रहा है, और हर व्यक्ति अपने चहेते खिलाड़ियों से 'आतिशबाजी' की उम्मीद लगाए बैठा है, क्योंकि यह फॉरमैट ही ऐसा है... क्रिकेट में टेस्ट के बाद वन-डे, और फिर टी-20 का जन्म ही रोमांच को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए हुआ था, सो, इस फॉरमैट में प्रशंसकों का गेंदबाजों को लगभग भूल जाना, या नज़रअंदाज़ कर देना नाइंसाफी तो कहा जा सकता है, 'नाकाबिल-ए-यकीन' नहीं...
खैर, हम भी आपके सामने आज बल्लेबाजी के ही आंकड़े लाए हैं, जिससे आप जान पाएंगे कि अब तक आईपीएल में चमकते रहे ढेरों सितारों के बीच सबसे ऊपर कौन बैठा है, और वे टॉप 10 बल्लेबाज कौन हैं, जिन्होंने भारतीय टी-20 लीग में सबसे ज़्यादा रन बटोरे हैं... (पूरी टेबल समाचार के अंत में...)
सबसे ऊपर हैं सुरेश रैना...
इस सूची में सबसे ऊपर हैं अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते रहे सुरेश रैना, जिन्होंने अब तक 132 आईपीएल मैचों की 128 पारियों में 20 बार नाबाद रहते हुए 34.25 की औसत तथा 139.79 के शानदार स्ट्राइक रेट से 3,699 रन बनाए हैं... 2,646 गेंदें खेलकर बनाए गए इन रनों में सुरेश ने 321 चौके और 150 छक्के भी जड़े, और एक शतकीय तथा 25 अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं... सात बार शून्य पर आउट होने वाले सुरेश रैना आईपीएल 9 में नई टीम गुजरात लायन्स की तरफ से खेलेंगे...
रोहित शर्मा ज़्यादा पीछे नहीं...
नंबर दो पर मौजूद रोहित शर्मा अब तक डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियन्स की ओर से खेल चुके हैं... उन्होंने 128 आईपीएल मैचों की 124 पारियों में 20 बार नाबाद रहते हुए 32.54 की औसत तथा 131.55 के स्ट्राइक रेट से 3,385 रन बनाए हैं... 2,573 गेंदें खेलकर बनाए गए इन रनों में वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में दो बार दोहरा शतक जड़ने वाले एकमात्र खिलाड़ी रोहित ने 274 चौके और 147 छक्के भी जड़े हैं, और एक शतकीय तथा 24 अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं... रोहित भी अपने आईपीएल करियर के दौरान अब तक सात बार शून्य पर आउट हो चुके हैं, और आईपीएल 9 में भी वह मुंबई इंडियन्स की ओर से ही खेलेंगे...
क्रिस गेल को तो यहां होना ही था...
अब तक कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से जलवे बिखेर चुके विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल को आईपीएल 9 में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से ही खेलते देखा जाएगा... वैसे, क्रिस गेल ने अब तक के आईपीएल करियर में कुल 82 मैचों की 81 पारियों में 12 बार नॉट आउट रहकर 153.42 की 'अविश्वसनीय' स्ट्राइक रेट और 46.36 के बेहद शानदार औसत के साथ कुल 2,085 गेंदें खेलकर पांच शतकों तथा 18 अर्द्धशतकों की मदद से 3,199 रन बनाए, और सिर्फ तीन बार शून्य पर पैवेलियन लौटने वाले गेल ने 261 चौके और 230 छक्के भी लगाए हैं...
चौथे पायदान पर मौजूद हैं विराट कोहली...
विराट कोहली भी अब तक सिर्फ एक ही टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की ओर से खेले हैं, और आईपीएल 9 में भी वह इसी टीम की ओर से बल्ला चलाएंगे... अब तक कुल 123 मैचों की 115 पारियों में 19 बार नाबाद रहने वाले विराट अब तक चार बार शून्य पर आउट हुए हैं, और शतक भी कोई नहीं लगाया है, लेकिन 19 अर्द्धशतक ठोकने वाले विराट ने लगभग 125 की स्ट्राइक रेट के साथ 276 चौकों और 110 छक्कों की मदद से 2,511 गेंदों में 32.67 की औसत से 3,137 रन बनाए हैं...
3,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले आखिरी बल्लेबाज हैं गौतम गंभीर...
सूची में पांचवें नंबर पर कोलकाता नाइटराइडर्स के गौतम गंभीर हैं, जो कभी दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से भी खेला करते थे... कुल मिलाकर 117 आईपीएल मैच खेल चुके गंभीर ने 116 पारियों में बल्लेबाजी की, 10 बार नाबाद रहे, 26 अर्द्धशतक ठोके, 368 चौके व 45 छक्के लगाए, और 124.52 के स्ट्राइक रेट व 29.55 के औसत से 3,133 रन बनाए हैं... आईपीएल करियर में 2,516 गेंदें खेलने वाले और 11 बार बिना खाता खोले आउट होने वाले गंभीर भी आज तक शतक का सूखा झेल रहे हैं...
चार-चार टीमों से खेल चुके हैं रॉबिन उथप्पा...
आईपीएल के दौरान सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में छठे नंबर पर दर्ज रॉबिन उथप्पा अब तक कोलकाता नाइटराइडर्स, मुंबई इंडियन्स, पुणे वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की ओर से खेल चुके हैं, और आईपीएल 9 में वह कोलकाता नाइटराइडर्स में शामिल हैं... रॉबिन ने अब तक 120 मैचों की 115 पारियों में 15 बार नाबाद रहते हुए 29.96 की औसत तथा 127.70 के स्ट्राइक रेट से 2,996 रन बनाए हैं... 2,346 गेंदें खेलकर बनाए गए इन रनों में चार बार शून्य पर आउट होने वाले रॉबिन ने 296 चौके और 96 छक्के भी जड़े, और 14 अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं...
भारतीय कप्तान सातवें नंबर पर...
भारतीय टी-20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक सिर्फ चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से आईपीएल खेला है, लेकिन नौवें संस्करण में वह नई टीम राइज़िंग पुणे सुपरजायन्ट्स की ओर से खेलेंगे... 'बेस्ट फिनिशर' कहे जाने वाले धोनी ने अब तक 129 मैच खेले हैं, जिनकी 218 चौकों व 126 छक्कों से सजी 116 पारियों में अविश्वसनीय रूप से 40 बार नॉट आउट रहते हुए 15 अर्द्धशतकों की मदद से 139.27 के स्ट्राइक रेट और 39.38 के औसत के साथ 2,144 गेंदों में 2,986 रन बनाए... आईपीएल में शतक से अब तक महरूम रहे धोनी कुल तीन बार शून्य पर भी आउट हुए हैं...
आठवें नंबर पर हैं 'रिटायर्ड' वीरेंद्र सहवाग...
भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज़्यादा 'विस्फोटक' माने जाते रहे वीरेंद्र सहवाग ने अब तक दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से बल्ला चलाया है, जबकि आईपीएल 9 में वह किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर की भूमिका में नज़र आएंगे, और दर्शक उनके बल्ले के जलवों से महरूम रहेंगे... उनके 'विस्फोटक' होने का सबूत इस तथ्य में छिपा है कि टॉप 10 की इस लिस्ट में उनका स्ट्राइक रेट 155.44 पर सबसे अधिक है... बहरहाल, इस सूची में आठवें नंबर पर दर्ज होने के लिए सहवाग ने 104 मैचों की इतनी ही पारियों में पांच बार नाबाद रहकर 27.55 की औसत से 1,755 गेंदों का सामना कर 2,728 रन बनाए हैं... दो शतक और 16 अर्द्धशतक लगाने वाले सहवाग सात बार शून्य पर पैवेलियन लौटे हैं, तथा उन्होंने 334 चौके और 106 छक्के लगाए हैं...
नौवें पायदान पर दिख रहे हैं शिखर धवन...
अब तक दिल्ली डेयरडेविल्स, डेक्कन चार्जर्स, मुंबई इंडियन्स और सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से खेलते रहे शिखर धवन आईपीएल 9 में भी सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से जलवे बिखेरेंगे... सलामी बल्लेबाज धवन ने कुल 96 आईपीएल मैचों की 95 पारियों में 12 बार नाबाद रहकर 31.09 की औसत और 121.91 के स्ट्राइक रेट से 2,581 रन बनाए हैं... 2,117 गेंदों का सामना करने वाले शिखर ने भी अब तक कोई शतक नहीं बनाया है, लेकिन 21 अर्द्धशतक ठोक चुके हैं... वैसे, पूरे आईपीएल करियर में तीन बार बिना खाता खोले वापस जाने वाले शिखर ने 297 चौके तथा 54 छक्के भी लगाए हैं...
सूची में सिर्फ दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं एबी डिविलियर्स...
आईपीएल में अब तक दिल्ली डेयरडेविल्स तथा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से खेल चुके एबी डिविलियर्स आईपीएल 9 में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की ओर से ही खेलेंगे... दो शतक और 15 अर्द्धशतक लगाने तथा सात बार शून्य पर आउट होने वाले डिविलियर्स ने 104 मैचों की 93 पारियों में 23 बार नॉट आउट रहकर 36.71 की औसत और 144.87 के बेहद शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 218 चौके तथा 104 छक्के ठोकते हुए 1,774 गेंदों में 2,570 रन बनाए हैं...
खैर, हम भी आपके सामने आज बल्लेबाजी के ही आंकड़े लाए हैं, जिससे आप जान पाएंगे कि अब तक आईपीएल में चमकते रहे ढेरों सितारों के बीच सबसे ऊपर कौन बैठा है, और वे टॉप 10 बल्लेबाज कौन हैं, जिन्होंने भारतीय टी-20 लीग में सबसे ज़्यादा रन बटोरे हैं... (पूरी टेबल समाचार के अंत में...)
सबसे ऊपर हैं सुरेश रैना...
इस सूची में सबसे ऊपर हैं अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते रहे सुरेश रैना, जिन्होंने अब तक 132 आईपीएल मैचों की 128 पारियों में 20 बार नाबाद रहते हुए 34.25 की औसत तथा 139.79 के शानदार स्ट्राइक रेट से 3,699 रन बनाए हैं... 2,646 गेंदें खेलकर बनाए गए इन रनों में सुरेश ने 321 चौके और 150 छक्के भी जड़े, और एक शतकीय तथा 25 अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं... सात बार शून्य पर आउट होने वाले सुरेश रैना आईपीएल 9 में नई टीम गुजरात लायन्स की तरफ से खेलेंगे...
रोहित शर्मा ज़्यादा पीछे नहीं...
नंबर दो पर मौजूद रोहित शर्मा अब तक डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियन्स की ओर से खेल चुके हैं... उन्होंने 128 आईपीएल मैचों की 124 पारियों में 20 बार नाबाद रहते हुए 32.54 की औसत तथा 131.55 के स्ट्राइक रेट से 3,385 रन बनाए हैं... 2,573 गेंदें खेलकर बनाए गए इन रनों में वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में दो बार दोहरा शतक जड़ने वाले एकमात्र खिलाड़ी रोहित ने 274 चौके और 147 छक्के भी जड़े हैं, और एक शतकीय तथा 24 अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं... रोहित भी अपने आईपीएल करियर के दौरान अब तक सात बार शून्य पर आउट हो चुके हैं, और आईपीएल 9 में भी वह मुंबई इंडियन्स की ओर से ही खेलेंगे...
क्रिस गेल को तो यहां होना ही था...
अब तक कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से जलवे बिखेर चुके विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल को आईपीएल 9 में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से ही खेलते देखा जाएगा... वैसे, क्रिस गेल ने अब तक के आईपीएल करियर में कुल 82 मैचों की 81 पारियों में 12 बार नॉट आउट रहकर 153.42 की 'अविश्वसनीय' स्ट्राइक रेट और 46.36 के बेहद शानदार औसत के साथ कुल 2,085 गेंदें खेलकर पांच शतकों तथा 18 अर्द्धशतकों की मदद से 3,199 रन बनाए, और सिर्फ तीन बार शून्य पर पैवेलियन लौटने वाले गेल ने 261 चौके और 230 छक्के भी लगाए हैं...
चौथे पायदान पर मौजूद हैं विराट कोहली...
विराट कोहली भी अब तक सिर्फ एक ही टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की ओर से खेले हैं, और आईपीएल 9 में भी वह इसी टीम की ओर से बल्ला चलाएंगे... अब तक कुल 123 मैचों की 115 पारियों में 19 बार नाबाद रहने वाले विराट अब तक चार बार शून्य पर आउट हुए हैं, और शतक भी कोई नहीं लगाया है, लेकिन 19 अर्द्धशतक ठोकने वाले विराट ने लगभग 125 की स्ट्राइक रेट के साथ 276 चौकों और 110 छक्कों की मदद से 2,511 गेंदों में 32.67 की औसत से 3,137 रन बनाए हैं...
3,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले आखिरी बल्लेबाज हैं गौतम गंभीर...
सूची में पांचवें नंबर पर कोलकाता नाइटराइडर्स के गौतम गंभीर हैं, जो कभी दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से भी खेला करते थे... कुल मिलाकर 117 आईपीएल मैच खेल चुके गंभीर ने 116 पारियों में बल्लेबाजी की, 10 बार नाबाद रहे, 26 अर्द्धशतक ठोके, 368 चौके व 45 छक्के लगाए, और 124.52 के स्ट्राइक रेट व 29.55 के औसत से 3,133 रन बनाए हैं... आईपीएल करियर में 2,516 गेंदें खेलने वाले और 11 बार बिना खाता खोले आउट होने वाले गंभीर भी आज तक शतक का सूखा झेल रहे हैं...
चार-चार टीमों से खेल चुके हैं रॉबिन उथप्पा...
आईपीएल के दौरान सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में छठे नंबर पर दर्ज रॉबिन उथप्पा अब तक कोलकाता नाइटराइडर्स, मुंबई इंडियन्स, पुणे वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की ओर से खेल चुके हैं, और आईपीएल 9 में वह कोलकाता नाइटराइडर्स में शामिल हैं... रॉबिन ने अब तक 120 मैचों की 115 पारियों में 15 बार नाबाद रहते हुए 29.96 की औसत तथा 127.70 के स्ट्राइक रेट से 2,996 रन बनाए हैं... 2,346 गेंदें खेलकर बनाए गए इन रनों में चार बार शून्य पर आउट होने वाले रॉबिन ने 296 चौके और 96 छक्के भी जड़े, और 14 अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं...
भारतीय कप्तान सातवें नंबर पर...
भारतीय टी-20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक सिर्फ चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से आईपीएल खेला है, लेकिन नौवें संस्करण में वह नई टीम राइज़िंग पुणे सुपरजायन्ट्स की ओर से खेलेंगे... 'बेस्ट फिनिशर' कहे जाने वाले धोनी ने अब तक 129 मैच खेले हैं, जिनकी 218 चौकों व 126 छक्कों से सजी 116 पारियों में अविश्वसनीय रूप से 40 बार नॉट आउट रहते हुए 15 अर्द्धशतकों की मदद से 139.27 के स्ट्राइक रेट और 39.38 के औसत के साथ 2,144 गेंदों में 2,986 रन बनाए... आईपीएल में शतक से अब तक महरूम रहे धोनी कुल तीन बार शून्य पर भी आउट हुए हैं...
आठवें नंबर पर हैं 'रिटायर्ड' वीरेंद्र सहवाग...
भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज़्यादा 'विस्फोटक' माने जाते रहे वीरेंद्र सहवाग ने अब तक दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से बल्ला चलाया है, जबकि आईपीएल 9 में वह किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर की भूमिका में नज़र आएंगे, और दर्शक उनके बल्ले के जलवों से महरूम रहेंगे... उनके 'विस्फोटक' होने का सबूत इस तथ्य में छिपा है कि टॉप 10 की इस लिस्ट में उनका स्ट्राइक रेट 155.44 पर सबसे अधिक है... बहरहाल, इस सूची में आठवें नंबर पर दर्ज होने के लिए सहवाग ने 104 मैचों की इतनी ही पारियों में पांच बार नाबाद रहकर 27.55 की औसत से 1,755 गेंदों का सामना कर 2,728 रन बनाए हैं... दो शतक और 16 अर्द्धशतक लगाने वाले सहवाग सात बार शून्य पर पैवेलियन लौटे हैं, तथा उन्होंने 334 चौके और 106 छक्के लगाए हैं...
नौवें पायदान पर दिख रहे हैं शिखर धवन...
अब तक दिल्ली डेयरडेविल्स, डेक्कन चार्जर्स, मुंबई इंडियन्स और सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से खेलते रहे शिखर धवन आईपीएल 9 में भी सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से जलवे बिखेरेंगे... सलामी बल्लेबाज धवन ने कुल 96 आईपीएल मैचों की 95 पारियों में 12 बार नाबाद रहकर 31.09 की औसत और 121.91 के स्ट्राइक रेट से 2,581 रन बनाए हैं... 2,117 गेंदों का सामना करने वाले शिखर ने भी अब तक कोई शतक नहीं बनाया है, लेकिन 21 अर्द्धशतक ठोक चुके हैं... वैसे, पूरे आईपीएल करियर में तीन बार बिना खाता खोले वापस जाने वाले शिखर ने 297 चौके तथा 54 छक्के भी लगाए हैं...
सूची में सिर्फ दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं एबी डिविलियर्स...
आईपीएल में अब तक दिल्ली डेयरडेविल्स तथा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से खेल चुके एबी डिविलियर्स आईपीएल 9 में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की ओर से ही खेलेंगे... दो शतक और 15 अर्द्धशतक लगाने तथा सात बार शून्य पर आउट होने वाले डिविलियर्स ने 104 मैचों की 93 पारियों में 23 बार नॉट आउट रहकर 36.71 की औसत और 144.87 के बेहद शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 218 चौके तथा 104 छक्के ठोकते हुए 1,774 गेंदों में 2,570 रन बनाए हैं...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल 9, सबसे ज़्यादा रन, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, क्रिस गेल, इंडियन प्रीमियर लीग, IPL 9, Most IPL Runs, Suresh Raina, Rohit Sharma, Chris Gayle, Indian Premier League, IPL9