विराट कोहली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
विराट कोहली 2016 की शुरुआत से ही शानदार फ़ॉर्म में हैं। कोहली ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टी20 क्रिकेट मैच मिलाकर साल 2016 में 1000 रन पूरे कर लिए।
आईपीएल 9 में बैंगलोर की कप्तानी कर रहे कोहली ने हैदराबाद के ख़िलाफ 14 रन बनाए। जिसके बाद 2016 में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टी20 मैच मिलाकर विराट के 1006 रन हो गए। कोहली ने 19 मैचों में यह रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 10 अर्द्धशतक शामिल हैं।
कोहली दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक साल में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले 2012 में सुरेश रैना ने यह कारनामा किया था। विराट ने साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ के 3 मैचों में 199.00 के औसत से 199 रन बनाए। इसमें 3 अर्द्धशतक शामिल रहे। पहली बार टी20 फ़ॉर्मेट में खेले एशिया कप के 5 मैचों में विराट ने 153 रन बनाए तो आईसीसी वर्ल्ड टी20 कप के 5 मैचों में विराट ने 136.50 के औसत से 273 रन बनाए। इसमें 3 अर्द्धशतकीय पारी शामिल रहीं।
आईपीएल 9 में भी विराट का शानदार फ़ॉर्म जारी रहा है। कोहली ने अब तक खेले 6 मैचों में ज़बरदस्त बल्लेबाजी की है।
आईपीएल-9 में विराट की पारियां
प्रतिद्वंदी टीम रन
सनराइज़र्स हैदराबाद 75 रन
डेल्ही डेयरडेविल्स 79 रन
मुंबई इंडियंस 33 रन
पुणे सुपरजाएंट्स 80 रन
गुजरात लायन्स 100* रन
सनराइज़र्स हैदराबाद 14 रन
वैसे 2016 में एक हजार रन के कगरीब ज़िंब्बावे के हैमिल्टन मस्क़ादज़ा हैं। मस्क़ादज़ा ने 16 अंतर्राष्ट्रीय और धरेलू टी20 मैचों में 819 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर शेन वॉटसन के 28 मैचों में 763 रन है। 2016 में रोहित शर्मा (723 रन), डेविड वॉर्नर (571 रन) और एबी डिविलियर्स (517 रन) बटोर चुके हैं।
आईपीएल 9 में बैंगलोर की कप्तानी कर रहे कोहली ने हैदराबाद के ख़िलाफ 14 रन बनाए। जिसके बाद 2016 में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टी20 मैच मिलाकर विराट के 1006 रन हो गए। कोहली ने 19 मैचों में यह रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 10 अर्द्धशतक शामिल हैं।
कोहली दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक साल में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले 2012 में सुरेश रैना ने यह कारनामा किया था। विराट ने साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ के 3 मैचों में 199.00 के औसत से 199 रन बनाए। इसमें 3 अर्द्धशतक शामिल रहे। पहली बार टी20 फ़ॉर्मेट में खेले एशिया कप के 5 मैचों में विराट ने 153 रन बनाए तो आईसीसी वर्ल्ड टी20 कप के 5 मैचों में विराट ने 136.50 के औसत से 273 रन बनाए। इसमें 3 अर्द्धशतकीय पारी शामिल रहीं।
आईपीएल 9 में भी विराट का शानदार फ़ॉर्म जारी रहा है। कोहली ने अब तक खेले 6 मैचों में ज़बरदस्त बल्लेबाजी की है।
आईपीएल-9 में विराट की पारियां
प्रतिद्वंदी टीम रन
सनराइज़र्स हैदराबाद 75 रन
डेल्ही डेयरडेविल्स 79 रन
मुंबई इंडियंस 33 रन
पुणे सुपरजाएंट्स 80 रन
गुजरात लायन्स 100* रन
सनराइज़र्स हैदराबाद 14 रन
वैसे 2016 में एक हजार रन के कगरीब ज़िंब्बावे के हैमिल्टन मस्क़ादज़ा हैं। मस्क़ादज़ा ने 16 अंतर्राष्ट्रीय और धरेलू टी20 मैचों में 819 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर शेन वॉटसन के 28 मैचों में 763 रन है। 2016 में रोहित शर्मा (723 रन), डेविड वॉर्नर (571 रन) और एबी डिविलियर्स (517 रन) बटोर चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं