विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2016

अभ्यास सत्र का वीडियो ट्वीट करके विवाद में फंसे केविन पीटरसन

अभ्यास सत्र का वीडियो ट्वीट करके विवाद में फंसे केविन पीटरसन
नई दिल्ली: पुणे सुपरजाएंट्स के बल्लेबाज़ केविन पीटरसन अपने धमाकेदार अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। पीटरसन ने क़रीब दो साल से कोई भी अंतरराष्टीय क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसे में अपनी बल्लेबाज़ी की धार में पैनापन लाने के लिए वो रोज घंटों अभ्यास कर रहे हैं।

पीटरसन ने अपने अभ्यास का एक वीडियो ट्विटर पर डाला। इस वीडियो में वो अपने फ़ेवरेट स्विच हिट का अभ्यास कर रहे हैं। पीटरसन ने ही सबसे पहले स्विच हिट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेला था।
 

हालांकि पीटरसन ने जिस वीडियो को लैपटॉप पर दिखाया उस पर दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट का लोगो लगा हुआ है। पीटरसन के इंग्लैंड़ टीम से बाहर होने के बाद अफवाहों का बाज़ार गर्म है कि वो दक्षिण अफ़्रीका से खेलने की कोशिश कर रहे हैं। बस इसके बाद पीटरसन को अपने फ़ैन्स को जवाब देना पड़ा।

पीटरसन ने लैपटॉप पर लगे लोगो पर सफ़ाई देते हुए दोबारा ट्वीट किया-लैपटॉप पुणे सुपरजाएंट्स के टीम पारफ़ॉर्मेंस एनालिस्ट प्रसन्ना एगोराम का है जो दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट टीम के भी पारफ़ॉर्मेंस एनालिस्ट हैं और एक अच्छे इंसान हैं।
 
चेन्नई के प्रसन्ना, 2010 में दक्षिण अफ़्रीकी टीम के साथ जुड़े और उनका टीम के साथ 2017 तक का क़रार है। इससे पहले प्रसन्ना नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) और 2006 में श्रीलंका में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के साथ काम कर चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुणे सुपरजाएंट्स, केविन पीटरसन, क्रिकेट, Kevin Pietersen, Practice Session, Controversy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com