विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2016

आईपीएल 9 : लगातार दो हार के बाद बैंगलोर के खिलाफ मुंबई के सामने कठिन चुनौती

आईपीएल 9 : लगातार दो हार के बाद बैंगलोर के खिलाफ मुंबई के सामने कठिन चुनौती
आईपीएल-9 में मुंबई को चार में से तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है (फोटो : BCCI)
नई दिल्ली: आईपीएल-9 में बुधवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा। लगातार दो मैचों में हार के बाद मुंबई की कोशिश वापसी की होगी, तो दिल्ली से हार के बाद बैंगलोर की टीम भी जीत हासिल कर लय में वापस आना चाहेगी।

चार में से तीन मैच हार चुकी है मुंबई टीम
दोनों टीमें अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है, लेकिन पिछले दो मैचों से मुंबई के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं रहे हैं। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई की टीम अब तक 4 मैच खेल चुकी है, लेकिन एक मैच को छोड़कर किसी भी मैच में वह चैंपियन बनने का दावा नहीं पेश कर सकी है।

लेंडल सिमंस के बाहर होने के बाद ओपनिंग जोड़ी तय नहीं हो पाई है। हार्दिक पांड्या और अंबाती रायडू को अपना रोल समझना होगा। वहीं जोस बटलर ने वर्ल्ड टी-20 में अच्छा प्रदर्शन दिखाया, लेकिन आईपीएल में अब तक वह कोई धमाका करने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में लगातार दो मैच में हार के बाद मुंबई के थिंक टैंक के लिए आत्ममंथन की घड़ी आ गई है।

कोहली-डिविलियर्स फॉर्म में
दूसरी तरफ बैंगलोर के लिए भले ही क्रिस गेल का बल्ला नहीं बोला हो, लेकिन बल्लेबाजी की कमान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने संभाल रखी है। कोहली ने 2 मैचों में 155.55 की स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाए हैं, तो डिविलियर्स ने इतने ही मैचों में 182.66 के स्ट्राइक रेट से 137 रन बनाए हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच शेन वॉटसन टीम के लिए खास खिलाड़ी बन कर उभरे हैं। वॉटसन ने 2 मैचों में 52 रन बनाए हैं और 4 विकेट भी झटके हैं।

बैंगलोर की कमजोर कड़ी
बैंगलोर की कमजोर कड़ी उसके गेंदबाज़ साबित हो रहे हैं। वॉटसन को छोड़कर किसी भी गेंदबाज ने जुझारु माद्दा नहीं दिखाया है। बैंगलोर ने अब तक 2 ही मैच खेले हैं, एक जीत और एक हार के बाद टीम के पास वापसी का समय है।
ऐसे में विराट को टीम की गेंदबाजी को दुरुस्त करना होगा, नहीं तो अंक तालिका में नीचे खिसकते देर नहीं लगेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई इंडियन्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, आईपीएल9, इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल2016, विराट कोहली, रोहित शर्मा, आईपीएल, Mumbai Indians, Royal Challengers Bangalore, IPL9, IPL2016, Virat Kohli, Rohit Sharma