विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2016

आईपीएल-9 : हैदराबाद के सामने गुजरात की कठिन चुनौती

आईपीएल-9 : हैदराबाद के सामने गुजरात की कठिन चुनौती
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आईपीएल-9 में गुजरात लॉयंस ने अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में ही उसने दमदार जीत हासिल की है। सीजन-9 की इस नई टीम ने आते ही धमाका किया और पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया। दूसरे मैच में उसने एक अन्य नई टीम पुणे सुपरजाएंट्स को 7 विकेट से मात दी, तो तीसरे मैच में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराया। अब सुरेश रैना की टीम का सामना डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद से है।

हैदराबाद ने अब तक खेले 3 मैच में से दो मैच गंवाए हैं, जबिक एक में उसे जीत हासिल हुई। हैदराबाद को बैंगलोर ने 45 से हराया, तो कोलकाता के हाथों उसे 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। लेकिन मुंबई को वो 7 विकेट से हराने में कामयाब रही है।

हैदराबाद के लिए राह आसान नहीं
हैदराबाद के लिए लॉयंस की चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा। गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी, सनराइजर्स की टीम अब तक विनिंग कॉम्बिनेश तलाशने में सफल नहीं रही है। वॉर्नर को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने लड़ने का माद्दा नहीं दिखाया है। वॉर्नर ने दो अर्द्धशतकीय पारी खेली है। हालांकि इयोन मॉर्गन ने खराब फॉर्म से उबरने की कोशिश करते हुए कोलकाता के खिलाफ 51 रन बनाए। गेंदबाजों की बात करें तो मुस्तफिजुर रहमान, बरिंदर सरां और भुवनेश्वर कुमार उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।

शानदार फॉर्म में है गुजरात की टीम
दूसरी तरफ रैना की टीम में एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी है। गुजरात के लिए सबसे बड़े मैच विनर एरॉन फिंच साबित हुए हैं। गुजरात की तीनों जीत में फिंच मैन ऑफ द मैच रहे हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 74 रन और पुणे के खिलाफ 50 रन बनाए। मुंबई के खिलाफ नाबाद 67 रन बनाकर वह मैन ऑफ द मैच रहे। दोनों टीमों के फॉर्म को देखते हुए इसका अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है कि मुकाबले में किसका पलड़ा भारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल9, गुजरात लॉयंस, सनराइजर्स हैदराबाद, सुरेश रैना, डेविड वॉर्नर, IPL9, Gujarat Lions, Sunrisers Hyderabad, David Warner, IPL2016