
एबी डिविलियर्स (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
आईपीएल सीज़न-9 के 19वें मैच में मुक़ाबला गुजरात लायन्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच है। लगातार तीन मैच जीतकर गुजरात के बुलंद हौसले को पिछले मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद ने तोड़कर उसे अपनी ताक़त और कमज़ोरियों पर सोचने को मज़बूर कर दिया था।
कप्तान सुरेश रैना ने मैच के बाद माना कि उन्हें अपने खिलाड़ियों से बात करनी होगी, ताकि आगे के मैचों में ऐसी ग़लती न दोहराई जाए। टूर्नामेंट के शुरुआत में ही झटका लगने से टीम के पास संभलने का पूरा मौक़ा है।
ज़ाहिर है गुजरात की टीम बैंगलोर के ख़िलाफ़ जीत दर्ज़कर वापसी की कोशिश करेगी। जीत के लिए रैना एक बार फिर एरॉन फ़िंच, दिनेश कार्तिक और ड्वेन ब्रावो पर भरोसा करेंगे, लेकिन उनके लिए ब्रैंडन मैक्कलम का आउट ऑफ़ फ़ॉर्म होना फ़िक्र की बात होगी।
कोहली-डिविलियर्स के सामने हर रणनीति फेल
दूसरी तरफ़ बैंगलोर के धमाकेदार बल्लेबाज़ी क्रम के सामने सभी तरह की रणनीतिय़ां फ़ेल होती रही हैं। कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के फ़ॉर्म के समाने गेंदबाज़ों का टिकना अब तक तो मुश्किल ही दिखा है। ऐसे में रैना के लिए दोनों बल्लेबाज़ों को रोकना एक चुनौती होगी।
बैंगलोर के लिए परेशानी उसकी कमज़ोर गेंदबाज़ी है। शेन वॉटसन को छोड़कर किसी भी गेंदबाज़ ने दम नहीं दिखाया। हालांकि पुणे के ख़िलाफ़ केन रिचर्ड्सन ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 13 रन देकर 3 विकेट ज़रूर झटके। कप्तान कोहली को अपने गेंदबाज़ों का सही इस्तेमाल करना होगा, ताकि वो गुजरात को उसी के घर में पटखनी दे सकें।
कप्तान सुरेश रैना ने मैच के बाद माना कि उन्हें अपने खिलाड़ियों से बात करनी होगी, ताकि आगे के मैचों में ऐसी ग़लती न दोहराई जाए। टूर्नामेंट के शुरुआत में ही झटका लगने से टीम के पास संभलने का पूरा मौक़ा है।
ज़ाहिर है गुजरात की टीम बैंगलोर के ख़िलाफ़ जीत दर्ज़कर वापसी की कोशिश करेगी। जीत के लिए रैना एक बार फिर एरॉन फ़िंच, दिनेश कार्तिक और ड्वेन ब्रावो पर भरोसा करेंगे, लेकिन उनके लिए ब्रैंडन मैक्कलम का आउट ऑफ़ फ़ॉर्म होना फ़िक्र की बात होगी।
कोहली-डिविलियर्स के सामने हर रणनीति फेल
दूसरी तरफ़ बैंगलोर के धमाकेदार बल्लेबाज़ी क्रम के सामने सभी तरह की रणनीतिय़ां फ़ेल होती रही हैं। कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के फ़ॉर्म के समाने गेंदबाज़ों का टिकना अब तक तो मुश्किल ही दिखा है। ऐसे में रैना के लिए दोनों बल्लेबाज़ों को रोकना एक चुनौती होगी।
बैंगलोर के लिए परेशानी उसकी कमज़ोर गेंदबाज़ी है। शेन वॉटसन को छोड़कर किसी भी गेंदबाज़ ने दम नहीं दिखाया। हालांकि पुणे के ख़िलाफ़ केन रिचर्ड्सन ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 13 रन देकर 3 विकेट ज़रूर झटके। कप्तान कोहली को अपने गेंदबाज़ों का सही इस्तेमाल करना होगा, ताकि वो गुजरात को उसी के घर में पटखनी दे सकें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल सीज़न-9, गुजरात लायन्स, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर, सनराइज़र्स हैदराबाद, सुरेश रैना, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, आईपीएल9, IPL9, Gujrat Lions, RCB, Sunrisers Hyderabad, Suresh Raina, Virat Kohli, AB De Villiers