विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2016

IPL 2016 : तस्वीरों में देखिए, धोनी, जडेजा, रैना जैसे सितारे क्या कर रहे हैं...

IPL 2016 : तस्वीरों में देखिए, धोनी, जडेजा, रैना जैसे सितारे क्या कर रहे हैं...
अपनी नई IPL टीम गुजरात लॉयन्स की जर्सी में रैना-जडेजा (फोटो : रैना के ट्विटर पेज से साभार)
आईपीएल-9 लेकर सभी टीमों के खिलाड़ी तैयारियों में जुटे हैं और अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। पहला मैच 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स के बीच होगा। इस बीच खिलाड़ी न केवल मैच की तैयारी कर रहे हैं बल्कि साथियों के साथ मस्ती भी कर रहे हैं। सबकी नजर दो नई टीमों गुजरात लॉयन्स और राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स पर है। खास बात यह कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एमएस धोनी की कप्तानी में खेलने वाले रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना जहां एक टीम में हैं, वहीं उनके कई पुराने साथी दूसरी टीमों में है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अपनी नई जर्सी के साथ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, वहीं अन्य टीमों के खिलाड़ी भी पीछे नहीं हैं। तस्वीरों में देखिए कौन-सा खिलाड़ी क्या रहा है-

हरभजन सिंह की यह अनूठी फोटो देखिए-
आईपीएल टीम राइजिंग पुणे सुपरजायन्टस के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने साथी गेंदबाज ईश्वर पांडे के साथ फुर्सत के पल की यह तस्वीर अपने फेसबुक पेज पर शेयर की-
 
 
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले टीम इंडिया के बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन मैच की तैयारी के साथ-साथ क्वालिटी टाइम भी बिता रहे हैं और हैदराबाद के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं। उन्होंने यह फोटो फेसबुक पर साझा की-
 
 
हरभजन सिंह ने अपनी टीम मुंबई इंडियन्स के साथियों रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और कीरन पोलार्ड के साथ यह तस्वीर ट्विटर पर शेयर की-
 


नई टीम गुजरात लॉयन्स के कप्तान सुरेश रैना ने अपनी तैयारी को पुख्ता बताते हुए लिखा कि उनकी टीम चुनौती के लिए तैयार है-
टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान एमएस धोनी ने अपनी नई आईपीएल टीम राइजिंग पुणे सुपरजायन्टस की जर्सी में यह तस्वीर शेयर की-
 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल 9, आईपीएल 2016, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, IPL9, IPL 2016, Suresh Raina, Ravindra Jadeja, MS Dhoni, Rohit Sharma, Harbhajan Singh