नई दिल्ली:
पहले पांच मैच में सिर्फ एक ही जीत हासिल करने वाले पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने मंगलवार को हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल की और मैच के बाद उन्होंने दूसरी टीमों को चेतावनी दे दी कि कोई उनकी टीम को हल्के में न ले।
जीत से धोनी के हौंसले बुलंद
जीत के बाद माही ने कहा कि हम पहले पांच मुकाबलों में अच्छा नहीं खेले इसलिए हम पिछड़ रहे थे, लेकिन अब हमने दूसरी जीत हासिल कर ली है और इस जीत से धोनी के हौंसले अब बुलंद हो गए हैं। माही की टीम अब अंक तालिका में सातवें से एक पायदान उठकर छठे नंबर पर पहुंच गई हैं।
बाकी टीमें पहुंच से बाहर नहीं
माही का मानना है कि अब बाकी टीमें उनकी पहुंच से बाहर नहीं हैं, क्योंकि कई टीमें अंक तालिका में ऐसी हैं जो चार-छह अंक लेकर बैठी हैं। धोनी ने यह भी कहा कि ऐसा नहीं कि उन्हें जीत का फॉर्मुला मिल गया है और वह आगे भी पुणे की टीम में बदलाव करते रहेंगे। लगातार चार मैच हारने के बाद धोनी पर चारों तरफ से दबाव था और इसे आईपीएल का उनका सबसे बुरा दौर भी माना जाने लगा था।
जीत से धोनी के हौंसले बुलंद
जीत के बाद माही ने कहा कि हम पहले पांच मुकाबलों में अच्छा नहीं खेले इसलिए हम पिछड़ रहे थे, लेकिन अब हमने दूसरी जीत हासिल कर ली है और इस जीत से धोनी के हौंसले अब बुलंद हो गए हैं। माही की टीम अब अंक तालिका में सातवें से एक पायदान उठकर छठे नंबर पर पहुंच गई हैं।
बाकी टीमें पहुंच से बाहर नहीं
माही का मानना है कि अब बाकी टीमें उनकी पहुंच से बाहर नहीं हैं, क्योंकि कई टीमें अंक तालिका में ऐसी हैं जो चार-छह अंक लेकर बैठी हैं। धोनी ने यह भी कहा कि ऐसा नहीं कि उन्हें जीत का फॉर्मुला मिल गया है और वह आगे भी पुणे की टीम में बदलाव करते रहेंगे। लगातार चार मैच हारने के बाद धोनी पर चारों तरफ से दबाव था और इसे आईपीएल का उनका सबसे बुरा दौर भी माना जाने लगा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल, आईपीएल-9, पुणे की टीम, महेंद्र सिंह धोनी, हैदराबाद बनाम पुणे, IPL, IPL-9, MS Dhoni, Hyderabad Vs Pune