नई दिल्ली:
मूल रूप से आईपीएल का जन्म ही 'विस्फोटक बल्लेबाजी' के चरम रूप को रोमांच चाहने वाले दर्शकों के बीच पहुंचाने के लिए हुआ था, जिसमें सिर्फ अपने देश की ही नहीं, दुनियाभर की टीमों के दिग्गज खिलाड़ी एक साथ या एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नज़र आएं... एक ओर जहां बल्लेबाजी के विस्फोटक स्वरूप का पता ज़्यादा स्ट्राइक रेट से लगता है, जिसमें कम गेंदों में ज़्यादा रन ठोकने वाला बल्लेबाज आगे रहता है, वहीं ठोस बल्लेबाज, या कहें 'कारगर बल्लेबाज' वह होता है, जो ज़्यादा से ज़्यादा पारियों में ज़्य़ादा से ज़्यादा रन बनाकर अपनी टीम को शीर्ष पर पहुंचाने या बनाए रखने में मदद करता है, यानी वह सबसे बढ़िया औसत के साथ बल्लेबाजी करता है...
कुछ दिन पहले हमने आपको आईपीएल के सबसे ज़्यादा स्ट्राइक रेट वाले टॉप 10 खिलाड़ियों के बारे में बताया था, और आज हम आपको बता रहे हैं कि कौन-से बल्लेबाज रन औसत के मामले में टॉप 10 हैं... (टेबल देखें समाचार के अंत में...)
सर्वश्रेष्ठ औसत वालों की सूची में लेंडल सिमन्स हैं शीर्ष पर...
मुंबई इंडियन्स के लिए खेल रहे लेंडल सिमन्स (Lendl Simmons) वेस्ट इंडीज़ से आते हैं, और उन्होंने सिर्फ तीन सत्र में खेले 22 मैचों की इतनी ही पारियों में दो बार नाबाद रहकर 942 रन बनाए हैं, और उनके लिए 740 गेंदों का सामना किया... एक शतक और नौ अर्द्धशतक ठोक चुके सिमन्स का स्ट्राइक रेट 127.29 है, जबकि उनका औसत 47.1 पर आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ है... वैसे, सिमन्स एक बार शून्य पर भी आउट हुए हैं, और उन्होंने अब तक 99 चौके और 36 छक्के लगाए हैं...
नंबर दो पर हैं 'विस्फोट' की परिभाषा कहे जाने वाले क्रिस गेल...
वेस्ट इंडीज़ के ही क्रिस गेल (Chris Gayle) वह बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने दुनियाभर के गेंदबाज़़ों की नींद हराम कर रखी है... आईपीएल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा चुके गेल ने अब तक कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की ओर से जौहर दिखाए हैं, और अब तक खेले कुल 84 मैचों की 83 पारियों में 12 बार नाबाद रहकर 3,200 रन ठोके हैं, जिनमें 261 चौके और 230 छक्के शामिल हैं... इन रनों के लिए गेल ने सिर्फ 2,092 गेंदें खेलीं, जिनकी वजह से उनका स्ट्राइक रेट 152.96 है, जबकि उनका औसत भी 45.07 पर कुछ कम नहीं है... वैसे, क्रिस गेल ने आईपीएल में सर्वाधिक पांच शतक लगाए हैं... वह 18 अर्द्धशतक भी लगा चुके हैं, और चार बार बिना खाता खोले भी पैवेलियन लौटे हैं...
कंगारू शॉन मार्श हैं अगले पायदान पर...
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए पिच पर जलवे बिखेरने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन मार्श (Shaun Marsh) ने अब तक 60 मैचों की 59 पारियों में सात बार नॉट आउट रहकर 1,635 गेंदों में 2,167 रन बनाए हैं, जिनमें एक शतक और 18 अर्द्धशतक शामिल हैं... 132.53 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते रहे मार्श का औसत 41.67 रहा है, और सिर्फ एक बार शून्य पर आउट होने वाले मार्श ने अब तक 227 चौके और 72 छक्के भी लगाए हैं...
सूची में चौथा स्थान है जेपी ड्यूमिनी का...
'प्रोटियाज़' के नाम से पुकारी जाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम के सितारे जेपी ड्यूमिनी (JP Duminy) यहां इंडियन प्रीमियर लीग, यानी आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियन्स के लिए खेले हैं... अब तक खेले 70 मैचों की 67 पारियों में वह 22 बार नॉट आउट रहे हैं, और 125.88 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 114 चौकों और 77 छक्कों की मदद से 1,476 गेंदों में 1,858 रन बनाए हैं, जिनमें 14 अर्द्धशतक शामिल रहे हैं... ड्यूमिनी का औसत 41.28 रहा है, और वह एक ही बार शून्य पर आउट होकर पैवेलियन लौटे हैं...
टॉप 10 की लिस्ट में एकमात्र भारतीय हैं महेंद्र सिंह धोनी...
आईपीएल में हमेशा ही कप्तान के रूप में खेलते रहे दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं भारतीय वन-डे और टी-20 टीमों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni), और वह पहले आठों संस्करणों में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान की भूमिका निभाने के बाद मौजूदा नौवें संस्करण में राइज़िंग पुणे सुपरजायन्ट्स के कप्तान हैं... 'बेस्ट फिनिशर' के रूप में विख्यात धोनी अब तक खेले 134 आईपीएल मैचों की 120 पारियों में से 42 में नॉट आउट रहे हैं, और सिर्फ तीन बार शून्य पर आउट हुए हैं... उन्होंने अब तक कभी शतक नहीं जड़ा है, लेकिन 15 अर्द्धशतक वह लगा चुके हैं... 225 चौकों और 128 छक्कों की मदद से महेंद्र सिंह धोनी ने कुल 2,206 गेंदों का सामना कर 3,073 रन बनाए हैं, जिसकी बदौलत उनका स्ट्राइक रेट 139.3 तथा औसत 39.39 रहा है...
छठे स्थान पर हैं ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी...
सर्वश्रेष्ठ औसत वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में कुल दो बल्लेबाज ऐसे हैं, जो मौजूदा संस्करण में नहीं खेल रहे हैं... इनमें से पहले हैं ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी (Michael Hussey), जिन्होंने पहले से आठवें सत्र तक चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन्स के लिए कुल मिलाकर 59 मैच खेले, और उनकी 58 पारियों में सात बार नाबाद रहकर 1,612 गेंदों का सामना कर एक शतक और 15 अर्द्धशतकों की मदद से 1,977 रन बनाए... आईपीएल करियर के दौरान 198 चौके और 52 छक्के जड़ चुके हसी अब तक सिर्फ एक बार बिना खाता खोले पैवेलियन लौटे हैं, और 122.64 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते रहे हसी का औसत 38.76 रहा है...
सातवें पायदान पर दक्षिण अफ्रीकी डेविड मिलर का कब्ज़ा...
पांच सत्र से लगातार किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते आ रहे डेविड मिलर (David Miller) नौवें संस्करण में पहली बार कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं... मिलर ने अब तक टीम के लिए 52 मैच खेले हैं, और उतनी ही पारियों में 16 बार नॉट आउट रहकर उन्होंने 1,365 रन बनाए हैं, जिनकी बदौलत उनका औसत 37.91 है... एक शतक और आठ अर्द्धशतक लगाने वाले मिलर ने कभी अपना विकेट बिना खाता खोले नहीं गंवाया है, और वह इस सूची में ऐसा कर पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं... 93 चौके और 71 छक्के लगा चुके मिलर ने कुल 936 गेंदों का सामना किया है, जिनसे उनका स्ट्राइक रेट 145.83 रहा है...
एबी डि विलियर्स को तो सूची में होना ही था...
एक और दक्षिण अफ्रीकी 'तूफानी' बल्लेबाज एबी डि विलियर्स (AB de Villiers) इस सूची में आठवें स्थान पर हैं, जिन्होंने अब तक दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए जलवे दिखाए हैं... कुल 109 मैचों की 98 पारियों में 23 बार नॉट आउट रहने वाले डि विलियर्स सात बार शून्य पर आउट हुए हैं, लेकिन बाकी पारियों में उन्होंने 245 चौकों और 116 गगनभेदी छक्कों की मदद से दो शतक और 18 अर्द्धशतक लगाए हैं... वैसे, कुल 1,932 गेंदों 2,839 रन बनाने वाले डि विलियर्स का स्ट्राइक रेट 146.94 रहा है, और उनका औसत 37.85 है...
नौवें स्थान पर हैं इंग्लैंड के केविन पीटरसन...
पहले के सत्रों में दिल्ली डेयरडेविल्स व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और अब राइज़िंग पुणे सुपरजायन्ट्स के लिए खेल रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कुल 36 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनकी 36 ही पारियों में वह नौ बार नाबाद रहे, और 743 गेंदों में 1,001 रन बनाए... एक शतक और चार अर्द्धशतक लगा चुके पीटरसन तीन बार बिना खाता खोले भी आउट हुए हैं... वैसे, 134.72 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले पीटरसन ने 91 चौके और 40 छक्के भी लगाए हैं, और उनका औसत 37.07 रहा है...
टॉप 10 की सूची में आखिरी हैं मैथ्यू हेडन...
मौजूदा संस्करण में नहीं खेल रहे सूची के दूसरे खिलाड़ी हैं ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden), जो दरअसल सिर्फ पहले तीन सत्रों में ही खेले थे... चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 2008 से 2010 तक खेलने वाले हेडन ने कुल 32 मैचों की इतनी ही पारियों में बल्ला चलाया, और दो बार नॉट आउट रहकर आठ अर्द्धशतकों की मदद से 805 गेंदों का सामना कर 1,107 रन बनाए... सिर्फ एक बार शून्य पर आउट होने वाले और 137.51 की स्ट्राइट रेट से खेले हेडन ने 121 चौके और 44 छक्के जड़े हैं, और उनका औसत 36.9 रहा है...
कुछ दिन पहले हमने आपको आईपीएल के सबसे ज़्यादा स्ट्राइक रेट वाले टॉप 10 खिलाड़ियों के बारे में बताया था, और आज हम आपको बता रहे हैं कि कौन-से बल्लेबाज रन औसत के मामले में टॉप 10 हैं... (टेबल देखें समाचार के अंत में...)
सर्वश्रेष्ठ औसत वालों की सूची में लेंडल सिमन्स हैं शीर्ष पर...
मुंबई इंडियन्स के लिए खेल रहे लेंडल सिमन्स (Lendl Simmons) वेस्ट इंडीज़ से आते हैं, और उन्होंने सिर्फ तीन सत्र में खेले 22 मैचों की इतनी ही पारियों में दो बार नाबाद रहकर 942 रन बनाए हैं, और उनके लिए 740 गेंदों का सामना किया... एक शतक और नौ अर्द्धशतक ठोक चुके सिमन्स का स्ट्राइक रेट 127.29 है, जबकि उनका औसत 47.1 पर आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ है... वैसे, सिमन्स एक बार शून्य पर भी आउट हुए हैं, और उन्होंने अब तक 99 चौके और 36 छक्के लगाए हैं...
नंबर दो पर हैं 'विस्फोट' की परिभाषा कहे जाने वाले क्रिस गेल...
वेस्ट इंडीज़ के ही क्रिस गेल (Chris Gayle) वह बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने दुनियाभर के गेंदबाज़़ों की नींद हराम कर रखी है... आईपीएल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा चुके गेल ने अब तक कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की ओर से जौहर दिखाए हैं, और अब तक खेले कुल 84 मैचों की 83 पारियों में 12 बार नाबाद रहकर 3,200 रन ठोके हैं, जिनमें 261 चौके और 230 छक्के शामिल हैं... इन रनों के लिए गेल ने सिर्फ 2,092 गेंदें खेलीं, जिनकी वजह से उनका स्ट्राइक रेट 152.96 है, जबकि उनका औसत भी 45.07 पर कुछ कम नहीं है... वैसे, क्रिस गेल ने आईपीएल में सर्वाधिक पांच शतक लगाए हैं... वह 18 अर्द्धशतक भी लगा चुके हैं, और चार बार बिना खाता खोले भी पैवेलियन लौटे हैं...
कंगारू शॉन मार्श हैं अगले पायदान पर...
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए पिच पर जलवे बिखेरने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन मार्श (Shaun Marsh) ने अब तक 60 मैचों की 59 पारियों में सात बार नॉट आउट रहकर 1,635 गेंदों में 2,167 रन बनाए हैं, जिनमें एक शतक और 18 अर्द्धशतक शामिल हैं... 132.53 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते रहे मार्श का औसत 41.67 रहा है, और सिर्फ एक बार शून्य पर आउट होने वाले मार्श ने अब तक 227 चौके और 72 छक्के भी लगाए हैं...
सूची में चौथा स्थान है जेपी ड्यूमिनी का...
'प्रोटियाज़' के नाम से पुकारी जाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम के सितारे जेपी ड्यूमिनी (JP Duminy) यहां इंडियन प्रीमियर लीग, यानी आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियन्स के लिए खेले हैं... अब तक खेले 70 मैचों की 67 पारियों में वह 22 बार नॉट आउट रहे हैं, और 125.88 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 114 चौकों और 77 छक्कों की मदद से 1,476 गेंदों में 1,858 रन बनाए हैं, जिनमें 14 अर्द्धशतक शामिल रहे हैं... ड्यूमिनी का औसत 41.28 रहा है, और वह एक ही बार शून्य पर आउट होकर पैवेलियन लौटे हैं...
टॉप 10 की लिस्ट में एकमात्र भारतीय हैं महेंद्र सिंह धोनी...
आईपीएल में हमेशा ही कप्तान के रूप में खेलते रहे दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं भारतीय वन-डे और टी-20 टीमों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni), और वह पहले आठों संस्करणों में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान की भूमिका निभाने के बाद मौजूदा नौवें संस्करण में राइज़िंग पुणे सुपरजायन्ट्स के कप्तान हैं... 'बेस्ट फिनिशर' के रूप में विख्यात धोनी अब तक खेले 134 आईपीएल मैचों की 120 पारियों में से 42 में नॉट आउट रहे हैं, और सिर्फ तीन बार शून्य पर आउट हुए हैं... उन्होंने अब तक कभी शतक नहीं जड़ा है, लेकिन 15 अर्द्धशतक वह लगा चुके हैं... 225 चौकों और 128 छक्कों की मदद से महेंद्र सिंह धोनी ने कुल 2,206 गेंदों का सामना कर 3,073 रन बनाए हैं, जिसकी बदौलत उनका स्ट्राइक रेट 139.3 तथा औसत 39.39 रहा है...
छठे स्थान पर हैं ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी...
सर्वश्रेष्ठ औसत वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में कुल दो बल्लेबाज ऐसे हैं, जो मौजूदा संस्करण में नहीं खेल रहे हैं... इनमें से पहले हैं ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी (Michael Hussey), जिन्होंने पहले से आठवें सत्र तक चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन्स के लिए कुल मिलाकर 59 मैच खेले, और उनकी 58 पारियों में सात बार नाबाद रहकर 1,612 गेंदों का सामना कर एक शतक और 15 अर्द्धशतकों की मदद से 1,977 रन बनाए... आईपीएल करियर के दौरान 198 चौके और 52 छक्के जड़ चुके हसी अब तक सिर्फ एक बार बिना खाता खोले पैवेलियन लौटे हैं, और 122.64 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते रहे हसी का औसत 38.76 रहा है...
सातवें पायदान पर दक्षिण अफ्रीकी डेविड मिलर का कब्ज़ा...
पांच सत्र से लगातार किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते आ रहे डेविड मिलर (David Miller) नौवें संस्करण में पहली बार कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं... मिलर ने अब तक टीम के लिए 52 मैच खेले हैं, और उतनी ही पारियों में 16 बार नॉट आउट रहकर उन्होंने 1,365 रन बनाए हैं, जिनकी बदौलत उनका औसत 37.91 है... एक शतक और आठ अर्द्धशतक लगाने वाले मिलर ने कभी अपना विकेट बिना खाता खोले नहीं गंवाया है, और वह इस सूची में ऐसा कर पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं... 93 चौके और 71 छक्के लगा चुके मिलर ने कुल 936 गेंदों का सामना किया है, जिनसे उनका स्ट्राइक रेट 145.83 रहा है...
एबी डि विलियर्स को तो सूची में होना ही था...
एक और दक्षिण अफ्रीकी 'तूफानी' बल्लेबाज एबी डि विलियर्स (AB de Villiers) इस सूची में आठवें स्थान पर हैं, जिन्होंने अब तक दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए जलवे दिखाए हैं... कुल 109 मैचों की 98 पारियों में 23 बार नॉट आउट रहने वाले डि विलियर्स सात बार शून्य पर आउट हुए हैं, लेकिन बाकी पारियों में उन्होंने 245 चौकों और 116 गगनभेदी छक्कों की मदद से दो शतक और 18 अर्द्धशतक लगाए हैं... वैसे, कुल 1,932 गेंदों 2,839 रन बनाने वाले डि विलियर्स का स्ट्राइक रेट 146.94 रहा है, और उनका औसत 37.85 है...
नौवें स्थान पर हैं इंग्लैंड के केविन पीटरसन...
पहले के सत्रों में दिल्ली डेयरडेविल्स व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और अब राइज़िंग पुणे सुपरजायन्ट्स के लिए खेल रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कुल 36 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनकी 36 ही पारियों में वह नौ बार नाबाद रहे, और 743 गेंदों में 1,001 रन बनाए... एक शतक और चार अर्द्धशतक लगा चुके पीटरसन तीन बार बिना खाता खोले भी आउट हुए हैं... वैसे, 134.72 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले पीटरसन ने 91 चौके और 40 छक्के भी लगाए हैं, और उनका औसत 37.07 रहा है...
टॉप 10 की सूची में आखिरी हैं मैथ्यू हेडन...
मौजूदा संस्करण में नहीं खेल रहे सूची के दूसरे खिलाड़ी हैं ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden), जो दरअसल सिर्फ पहले तीन सत्रों में ही खेले थे... चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 2008 से 2010 तक खेलने वाले हेडन ने कुल 32 मैचों की इतनी ही पारियों में बल्ला चलाया, और दो बार नॉट आउट रहकर आठ अर्द्धशतकों की मदद से 805 गेंदों का सामना कर 1,107 रन बनाए... सिर्फ एक बार शून्य पर आउट होने वाले और 137.51 की स्ट्राइट रेट से खेले हेडन ने 121 चौके और 44 छक्के जड़े हैं, और उनका औसत 36.9 रहा है...
नोट : टेबल में वे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जिन्होंने कम से कम 10 पारियों में बल्लेबाजी की है...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं