 
                                            अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        तमाम विवादों में घिरी आईपीएल को लेकर बोर्ड कड़ा कदम उठा सकता है। बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने बयान दिया है कि IPL की गवर्निंग काउंसिल में अगले साल IPL को देश से बाहर ले जाने पर विचार किया जाएगा। ठाकुर के मुताबिक इसके लिए जगह की तलाश भी की जाएगी।
जनहित याचिकाएं बनीं समस्या का कारण
कई जनहित याचिकाओं के कारण इस साल देश में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में कई अड़चनें आ रही हैं। महाराष्ट्र हाईकोर्ट के फैसले के चलते IPL के 12 मैचों को शिफ़्ट करना पड़ा रहा है। इसके अलावा राजस्थान और कर्नाटक में भी बोर्ड मैचों के लेकर मुसीबत में पड़ सकता है। गौरतलब है कि साल 2009 और 2014 में IPL पहले भी विदेशी जमीन पर कराया जा चुका है।
                                                                        
                                    
                                जनहित याचिकाएं बनीं समस्या का कारण
कई जनहित याचिकाओं के कारण इस साल देश में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में कई अड़चनें आ रही हैं। महाराष्ट्र हाईकोर्ट के फैसले के चलते IPL के 12 मैचों को शिफ़्ट करना पड़ा रहा है। इसके अलावा राजस्थान और कर्नाटक में भी बोर्ड मैचों के लेकर मुसीबत में पड़ सकता है। गौरतलब है कि साल 2009 और 2014 में IPL पहले भी विदेशी जमीन पर कराया जा चुका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
