विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2016

आईपीएल-9: कोलकाता की रोमांचक जीत में चमके 'सूर्य', पुणे को दो विकेट से हराया

आईपीएल-9: कोलकाता की रोमांचक जीत में चमके 'सूर्य', पुणे को दो विकेट से हराया
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर शॉट खेलते हुए
पुणे: सूर्यकुमार यादव की विषम परिस्थितियों में खेली गई 60 रन की पारी और यूसुफ पठान के उपयोगी योगदान से कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार को पुणे में आईपीएल-9 के उतार-चढ़ाव वाले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स पर दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।

सूर्यकुमार ने 49 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। उन्होंने यूसुफ पठान ( 27 गेंदों पर 36 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। आखिरी क्षणों में हालांकि मैच काफी रोमांचक बन गया था, लेकिन ऐसे समय में आंद्रे रसेल (11 गेंदों पर 17 रन), आर सतीश (आठ गेंदों पर दस रन) और उमेश यादव (नाबाद सात रन) के छक्कों ने केकेआर की जीत सुनिश्चित की।

रहाणे ने अपनी फॉर्म बरकरार रखी
इससे पहले पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से अजिंक्य रहाणे ने अपनी अच्छी फॉर्म बरकरार रखी तथा 52 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली। उन्होंने स्टीवन स्मिथ (28 गेंदों पर 31 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े, लेकिन तब भी टीम का स्कोर पहले 15 ओवर के बाद तीन विकेट पर 100 रन था।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (12 गेंदों पर नाबाद 23) तथा एल्बी मोर्कल (नौ गेंदों पर 16 रन) ने स्लॉग ओवरों में बड़े शाट खेले, जिससे सुपरजाएंट्स आखिरी पांच ओवरों में 60 रन बटोरने के साथ ही पांच विकेट पर 160 रन तक पहुंचने में सफल रहा।

केकेआर की यह पांच मैचों में चौथी जीत है, जिससे उसके आठ अंक हो गए हैं और वह फिर से शीर्ष पर पहुंच गया है। पुणे को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा और उसके पांच मैचों में अब भी दो अंक हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com