विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2016

आईपीएल-9 : पंजाब पर कोलकाता की जीत में उथप्पा की तूफानी पारी रही खास

आईपीएल-9 : पंजाब पर कोलकाता की जीत में उथप्पा की तूफानी पारी रही खास
रॉबिन उथप्पा ने शानदार पारी खेली (फोटो : BCCI)
मोहाली: गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद रॉबिन उथप्पा के अर्धशतक से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को छह विकेट से हरा दिया। उथप्पा ने सिर्फ 28 गेंद में नौ चौकों की मदद से 53 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान गौतम गंभीर (34) के साथ पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। इससे केकेआर ने 139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 गेंद शेष रहते चार विकेट पर 141 रन बनाकर जीत दर्ज की।

कोलकाता की तीसरी जीत
पंजाब की ओर से लेग स्पिनर प्रदीप साहू ने 18 जबकि बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने 19 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए। केकेआर की चार मैचों में यह तीसरी जीत है, जबकि पंजाब की इतने ही मैचों में यह तीसरी हार है।

केकेआर को उथप्पा और गंभीर की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर शानदार शुरुआत दिलाई। उथप्पा ने विशेष तौर पर आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने संदीप शर्मा की पारी की पहली गेंद पर चौका जड़ने के बाद उनके अगले ओवर में दो और चौके मारे। दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने तेज गेंदबाज काइल एबोट पर भी दो चौके मारे। गंभीर ने भी एबोट पर चौका जड़ा।

पंजाब की पारी
सुनील नरेन और मोर्ने मोर्कल की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स ने शॉन मार्श के जुझारु अर्धशतक के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट पर 138 रन पर रोक दिया। ऑफ स्पिनर नरेन ने 22, जबकि तेज गेंदबाज मोर्कल ने 27 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए, जिससे पंजाब की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। लेग स्पिनर पीयूष चावला, ऑफ स्पिनर यूसुफ पठान और उमेश यादव ने भी एक-एक विकेट चटकाया।

मार्श ने खेली 56 रन की नाबाद पारी
मार्श ने 41 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (26) और 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे काइल एबोट (नाबाद 12) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। केकेआर के गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पंजाब की पूरी पारी में सिर्फ 10 चौके और दो छक्के लगे।

हावी रहे कोलकाता के गेंदबाज
गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिसके बाद गेंदबाजों  ने बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। विजय ने मोर्कल पर चौके से खाता खोलने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर साकिब अल हसन पर भी चौका जड़ा। मनन वोहरा (8) हालांकि मोर्कल की गेंद पर डीप मिडविकेट पर साकिब को कैच दे बैठे।

मार्श ने मोर्कल पर चौके से खाता खोला। पावर प्ले में हालांकि टीम एक विकेट पर 41 रन ही बना सकी। लेग स्पिनर पीयूष चावला ने विजय को बोल्ड करके पंजाब को दूसरा झटका दिया। कप्तान डेविड मिलर (6) ने चावला पर चौके के साथ 34 गेंद के बाउंड्री के सूखे को खत्म किया। कामचलाऊ स्पिनर यूसुफ पठान ने अपनी पहली गेंद पर ही मिलर को उथप्पा के हाथों कैच करा दिया। मार्श ने हालांकि एक छोर संभाले रखा। उन्होंने चावला, साकिब और नरेन पर चौके मारे। नरेन ने ग्लेन मैक्सवेल (4) को पैवेलियन भेजकर पंजाब को पांचवां झटका दिया।

मार्श ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर 16वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। उमेश यादव ने अक्षर (9) को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया, जबकि मोर्कल ने मोहित शर्मा (1) को पैवेलियन भेजा। मार्श ने आंद्रे रसेल के पारी के अंतिम ओवर में छक्के के साथ 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि एबोट ने भी छक्का जड़कर टीम का स्कोर 130 रन के पार पहुंचाया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com