विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2016

आईपीएल-9 : कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने पूरी टीम को दिया जीत का श्रेय

आईपीएल-9 : कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने पूरी टीम को दिया जीत का श्रेय
कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग में आज यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ नौ विकेट की एकतरफा जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया।

आंद्रे रसेल (24 रन पर तीन विकेट) और ब्रैड हाग (19 रन पर तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से दिल्ली को 98 रन पर ढेर करने के बाद केकेआर ने कप्तान गंभीर (नाबाद 38) और रोबिन उथप्पा (35) के बीच पहले विकेट की 69 रन की साझेदारी की मदद से 14 . 1 ओवर में एक विकेट पर 99 रन बनाकर जीत दर्ज की।

गंभीर ने मैच के बाद कहा, 'रसेल आज सुबह ही कोलकाता आया था। उसने गेंद के साथ जिस तरह की शुरुआत की वह शानदार थी। वह विश्वस्तरीय खिलाड़ी है। जब हमने उन्हें 98 रन पर रोका तो हमारा आधा काम पूरा हो गया था।'

उन्होंने कहा, 'हम इस तरह के विकेट पर खेलने के आदी नहीं हैं, यही कारण है कि हमने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी में किसी एक को अंत तक खेलना था। पेशेवर टीमें ऐसा ही करती हैं। ऐसा करना मेरी जिम्मेदारी थी। रोबिन ने शानदार बल्लेबाजी की। उसके कुछ शॉट गजब के थे। बाद में मनीष पांडे ने भी कुछ अच्छे शाट खेले।'

वहीं, दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने कहा कि वे टूर्नामेंट की खराब शुरुआत से उबरने की कोशिश करेंगे। उन्‍होंने कहा कि आप रोजाना कुछ नया सीखते हैं। मैं गेंद को काफी अधिक स्विंग कराने की कोशिश कर रहा था। मैं लंबे समय बाद खेल रहा था। तेज गेंदबाजों का प्रयास देखकर अच्छा लगा।

जहीर ने कहा कि सभी टीमों का एक खराब मैच होता है, उम्मीद करते हैं कि हमने इसे अपने रास्ते से हटा दिया है। हम अपने युवा बल्लेबाजी क्रम को स्वछंदता के साथ खेलने का मौका दे रहे थे। वे तेजी से सीखते हैं, उनमें ऊर्जा है। हम अपनी रणनीति और तैयारी को लेकर खुश हैं। बस इस टीम को मैदान पर खुद को अभिव्यक्त करना होगा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल 9, कोलकाता नाइट राइडर्स, गौतम गंभीर, दिल्ली डेयरडेविल्स, जहीर खान, IPL 9, Kolkata Night Riders, Gautam Gambhir, Delhi Daredevils, Zaheer Khan