विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2016

IPL 9 : बराबर के जीत-हार रिकॉर्ड को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेंगे SRH और RCB

IPL 9 : बराबर के जीत-हार रिकॉर्ड को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेंगे SRH और RCB
नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) जब मंगलवार को अपने घरेलू मैदान में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइज़र्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग, यानी आईपीएल के नौवें संस्करण का अपना पहला मैच खेलने उतरेगी, तब दोनों ही टीमों की कोशिश जीत-हार के रिकॉर्ड को अपने पक्ष में करने की होगी, क्योंकि अब तक दोनों टीमों ने आपस में खेले गए छह मैचों में से तीन-तीन मैच जीते हैं...

एक मैच टाईब्रेकर में जीती थी सनराइज़र्स हैदराबाद...
वैसे, सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने तीनों मैच निर्धारित ओवरों में ही जीते हैं, जबकि सनराइज़र्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ तीन में से एक मैच टाई हो जाने के बाद टाईब्रेकर में जीता था...

दोनों टीमों का कुल जीत-हार रिकॉर्ड भी लगभग बराबर...
दूसरी ओर, दोनों ही टीमों का कुल जीत-हार रिकॉर्ड भी लगभग बराबर-बराबर ही रहा है... सनराइज़र्स हैदराबाद ने टूर्नामेंट में अब तक कुल 45 मैच खेले हैं, जिनमें से 23 में उन्हें जीत हासिल हुई है, और 22 मैचों में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है... सनराइज़र्स हैदराबाद की 23 जीतों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ टाईब्रेकर में मिली जीत शामिल है...

उधर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने अब तक आईपीएल में कुल 124 मैच खेले हैं, जिनमें से 61 में वे जीते हैं, 60 में हार का सामना किया है, और तीन मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल सका... चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला गया एक-एक मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए बेनतीजा रहा है... रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की 61 जीतों में जहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टाईब्रेकर में मिली एक जीत शामिल है, वहीं उसकी 60 हारों में भी सनराइज़र्स हैदराबाद के हाथों टाईब्रेकर में मिली शिकस्त शामिल है...

मंगलवार के मैच के लिए दोनों टीमें इन खिलाड़ियों में से चुनी जाएंगी...

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर : विराट कोहली (कप्तान), वरुण आरॉन, अबू नेचिम, श्रीनाथ अरविंद, सैमुअल बद्री, स्टुअर्ट बिन्नी, यजुवेन्द्र चहल, एबी डि विलियर्स, प्रवीण दुबे, क्रिस गेल, ट्रेविस हेड, इकबाल अब्दुल्ला, केदार जाधव, अक्षय कर्णेवार, सरफराज खान, विक्रमजीत मलिक, मनदीप सिंह, एडम मिल्ने, परवेज रसूल, हर्षल पटेल, लोकेश राहुल, केन रिचर्डसन, सचिन बेबी, मिचेल स्टार्क, विकास टोकस, शेन वॉटसन और डेविड वीज़।

सनराइज़र्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), आशीष रेड्डी, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, बेन कटिंग, शिखर धवन, मोइसेस हेनरिक्स, दीपक हुडा, भुवनेश्वर कुमार, अभिमन्यु मिथुन, इयॉन मोर्गन, सिध्दार्थ कौल, मुस्तफिज़ुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, विजय शंकर, कर्ण शर्मा, बरिंदर सरां, तिरुमालासेट्टी सुमन, आदित्य तारे, केन विलियमसन और युवराज सिंह।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर, विराट कोहली, आरसीबी, सनराइज़र्स हैदराबाद, एसआरएच, इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल 9, IPL9, SRH Vs RCB, Sunrisers Hyderabad, Royal Challengers Bangalore
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com