विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2016

आईपीएल 2016 : संकट से घिरे धोनी, क्या लगातार 4 हार के बाद वापसी कर पाएंगे!

आईपीएल 2016 : संकट से घिरे धोनी, क्या लगातार 4 हार के बाद वापसी कर पाएंगे!
कोच स्टीफन फ्लेमिंग और कप्तान धोनी टीम के प्रदर्शन से काफी चिंतित हैं (फोटो : BCCI)
नई दिल्ली: पुणे सुपरजायंट्स को लगातार 4 मैचों में हार मिल चुकी है। टीम के कप्तान एमएस धोनी पिछले चारों मैच में विनिंग कॉम्बिनेशन तलाशने में कामयाब नहीं रहे हैं। पुणे को टूर्नामेंट में सिर्फ़ एक जीत मिली है। अपने पहले मैच में पुणे ने मुंबई को 9 विकेट से हराया। इस जीत में गेंदबाज़ों का रोल अहम रहा, लेकिन बाद के मैचों में बल्लेबाज़ भी फ़्लॉप रहे हैं तो गेंदबाज़ों ने कप्तान को सोचने पर मज़बूर कर दिया है। उनका अगला मुकाबला मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ है।

न बल्लेबाज चल रहे, न ही गेंदबाज
बल्लेबाज़ी में अजिंक्य रहाणे (223 रन) और फाफ़ डु प्लेसिस (176 रन) को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज़ ने ज़िम्मेदारी नहीं उठाई है। ख़ासकर स्टीवन स्मिथ (78 रन) उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। धोनी को बल्लेबाज़ों से ज़्यादा सिरदर्द गेंदबाज़ों ने दिया है। स्टार स्पिनर आर अश्विन (1 विकेट) बेरंग दिखे हैं तो तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा (3 विकेट), तिसारा परेरा (5 विकेट) भी बेदम रहे हैं।

हालांकि कप्तान के लिए राहत की बात है कि नए स्पिनर मुरुगन अश्विन (7 विकेट) मोर्चा संभाले हुए हैं। दूसरी तरफ़ सनराइज़र्स हैदराबाद ने पहले दो मैच हारने के बाद ज़ोरदार वापसी करते हुए लगातार तीन जीत दर्ज़ किया।

पीटरसन हो गए चोटिल
धोनी को बल्लेबाजी में केविन पीटरसन से काफी उम्मीदें थीं और उन्हें 3.5 करोड़ रुपए में खरीदा गया था, लेकिन वह चोटिल होकर लीग से लगभग बाहर हो गए हैं। ऐसे में धोनी के पास बल्लेबाजी में एक विकल्प कम हो गया है।

वॉर्नर की टीम है फ़ॉर्म में
हैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ग़ज़ब की फ़ॉर्म में हैं। वॉर्नर ने 5 मैचों में 294 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्द्धशतकीय पारी शामिल हैं, वहीं शिखर धवन का फ़ॉर्म में लौटना टीम के लिए अच्छी ख़बर है। शिखर ने 5 मैच में 114 रन बनाए  हैं, जिसमें एक फिफ्टी शामिल है।

हैदराबाद के बल्लेबाज़ों के साथ-साथ गेंदबाज़ों ने भी रंग जमाया है। भुवनेश्वर कुमार (8 विकेट), मुस्तफ़िज़ुर रहमान (7 विकेट) और बरिंदर सरां (4 विकेट) की गेंदबाज़ी में धार नज़र आ रही है, वहीं युवराज सिंह और आशीष नेहरा फ़िट हो चुके हैं। ऐसे में टीम के थिंक टैंक को विनिंग कॉम्बिनेशन बदलना मुश्किल होगा।

हैदराबाद के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में पुणे के कप्तान धोनी का इम्तिहान होगा। देखना दिलचस्प होगा कि वह वॉर्नर की रणनीति का जवाब कैसे देते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, एमएस धोनी, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, आईपीएल, आईपीएल 9, आईपीएल 2016, IPL9, IPL, IPL 2016, Rising Pune Supergiants, Sunrisers Hyderabad, MS Dhoni, Shikhar Dhawan, David Warner
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com